Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील कुमार मंडल को अयोग्य घोषित करने की मांग, टीएमसी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 06:57 PM (IST)

    सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुनील कुमार मंडल को बर्धमान पुरबा लोकसभा क्षेत्र से अयोग्य घोषित करने की मांग की है उनसे तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है। सुनील कुमार मंडल हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे।

    Hero Image
    बर्धमान पुरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील कुमार मंडल की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआइ। टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर सुनील कुमार मंडल को बर्धमान पुरबा लोकसभा क्षेत्र से अयोग्य घोषित करने की मांग की है, उनसे तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने दलबदल करने वाले सांसद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनील मंडल ने बर्द्धमान पूर्व से तृणमूल के टिकट पर  जीत हासिल की थी और सांसद बने थे। उसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल 19 दिसंबर को मेदिनीपुर कॉलेजिएट ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में सुनील मंडल तृणमूल छोड़कर सुवेंदु अधिकारी के साथ भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि इससे भगवा को कोई फायदा नहीं हुआ।

    बर्द्धमान जिले को विधानसभा में प्रभावित करने में भाजपा विफल रही। इस बार चुनाव के बाद तृणमूल ने सुनील मंडल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है।

    मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पूर्व तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सांसद सुनिल कुमार मोंडल को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करायी है। गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी थी।