'बाबरी मस्जिद को लेकर किए गए दावे पर मांफी मांगें रक्षा मंत्री', कांग्रेस बोली झूठ फैला रहे राजनाथ सिंह
कांग्रेस ने कहा कि सिंह झूठ फैलाने के लिए माफी मांगें। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री के साथ अपने रिश्ते सुधारने क ...और पढ़ें

'बाबरी मस्जिद को लेकर किए गए दावे पर मांफी मांगें रक्षा मंत्री'- कांग्रेस (फोटो- एएनआई)
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस दावे का खंडन करने के लिए एक किताब से वल्लभभाई पटेल की बेटी की डायरी की प्रविष्टियां साझा कीं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहते थे।
कांग्रेस ने कहा कि सिंह झूठ फैलाने के लिए माफी मांगें। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री के साथ अपने रिश्ते सुधारने के लिए झूठ फैला रहे हैं। रमेश ने एक्स पर संबंधित पृष्ठों के स्क्रीनशॉट साझा किया।
उन्होंने कहा, ''यहां सरदार पटेल वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा 2025 में प्रकाशित सीए आर एस पटेल 'आरेश' द्वारा लिखित पुस्तक 'समर्पित पडछायो सरदारनो' के पृष्ठ 212-213 पर गुजराती में मणिबेन की मूल डायरी प्रविष्टि दी गई है। मूल डायरी प्रविष्टि में जो लिखा है और राजनाथ सिंह जी और उनके साथी विरोधियों द्वारा जो प्रचारित किया जा रहा है, उसमें बहुत बड़ा अंतर है।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।