Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के 33 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:35 AM (IST)

    तमिलनाडु में मौजूदा 204 विधायकों में से 33 फीसद के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपराधिक मामलों वाले मौजूदा विधायकों की संख्या 68 है।

    Hero Image
    तमिलनाडु के 33 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले

    नई दिल्ली, प्रेट्र। तमिलनाडु में मौजूदा 204 विधायकों में से 33 फीसद के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपराधिक मामलों वाले मौजूदा विधायकों की संख्या 68 है। एडीआर ने कहा है कि विधायकों की औसत संपत्ति 6.05 करोड़ रुपये है। राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी राज्य में कुल मौजूदा विधायकों में 38 (19 फीसद) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। ये मामले गैर जमानती अपराध के हैं, जिनमें पांच साल से अधिक की कैद की सजा का प्रविधान है।

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधानसभा के 157 सदस्यों (77 फीसद) ने अपनी संपत्ति करोड़ों रुपये होने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 89 विधायक (44 फीसद) पांचवीं से 12वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। 125 विधायक (61 फीसद) 51 से 70 वर्ष आयु वर्ग के हैं। मौजूदा 204 विधायकों में सिर्फ 17 (फीसद) ही महिलाएं हैं।

     

    comedy show banner