मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, शरद पवार पर की थी टिप्पणी, जानें- अभिनेत्री के बारे में
शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लेने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी है।

मुंबई, एएनआई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। ठाणे कोर्ट ने मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Actress Ketaki Chitale) को 18 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। हिरासत में लेने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी है। उनके खिलाफ 5 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से एक केस ठाणे शहर के कलवा पुलिस स्टेशन में और दो पुणे और मुंबई में हुआ है। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ अब तक कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं।
Maharashtra | One more case under sections 153A, 500, 501 and 504, 506 and 34 of IPC has been registered against Marathi actress Ketaki Chitale at Bhoiwada police station in Mumbai
A total of 5 cases have been registered against her so far.
— ANI (@ANI) May 15, 2022
एक अन्य पोस्ट के मामले में फार्मेसी का एक छात्र भी गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक इंटरनेट मीडिया पोस्ट करने पर महाराष्ट्र में शनिवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले और एक 23 वर्षीय फार्मेसी के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
29 वर्षीय चिताले को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करने पर ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया। वहीं, फार्मेसी के छात्र की पहचान निखिल भामरे के रूप में हुई है। उसे ट्विटर पर शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए नासिक जिले से गिरफ्तार किया गया।
जानें- क्या है मामला
चिताले ने जो पोस्ट शेयर की थी, वह कविता के रूप में है और उसे किसी और ने लिखा था। उसमें सिर्फ सरनेम पवार और 80 वर्ष की उम्र का जिक्र है। जबकि राकांपा प्रमुख 81 साल के हैं। नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि वह चिताले को नहीं जानते और न ही उन्हें यह पता है कि उन्होंने उनके बारे में इंटरनेट मीडिया पर क्या पोस्ट की थी।
स्वप्निल नेतके नामक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वप्निल नेतके नामक व्यक्ति की शिकायत पर चिताले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ पुणे और धुले में भी मामले दर्ज किए गए। धुले में उक्त पोस्ट के कथित लेखक नितिन भावे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं, फार्मेसी छात्र निखिल भामरे ने अपने ट्वीट में कहा था कि बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है। अपने ट्वीट में उसने किसी नेता या राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया था। पुणे जिले का बारामती शहर शरद पवार का गृह क्षेत्र है।
कौन हैं केतकी चितले
केतकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं जो स्टार प्रवाह के अंबत गोड, जी5 के तुजा मजा ब्रेकअप और सोनी टीवी के सास बिना ससुराल जैसे टीवी शो में काम करने के लिए जाना जाती है। केतकी अपनी भूमिकाओं के कारण कम और सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के कारण अधिक चर्चाओं में रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।