Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: माकपा ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर साधा निशाना, कुलपतियों के इस्तीफे की मांग को बताया अवैध

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:45 PM (IST)

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर उनके फैसले को लेकर निशाना साधा। आरिफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    माकपा ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर साधा निशाना।

    नई दिल्ली, एएनआइ। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर उनके फैसले को लेकर निशाना साधा। आरिफ मोहम्मद खान ने कल 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था। सीताराम येचुरी ने कहा कि संविधान राज्यपाल को ऐसा निर्देश जारी करने की अनुमति नहीं देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येचुरी ने राज्यपाल के फैसले को बताया अवैध

    माकपा नेता ने कहा, 'केरल के राज्यपाल को ऐसा निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है। यह मनमाना, अवैध और राजनीति से प्रेरित निर्देश है।' सीताराम येचुरी ने केरल के राज्यपाल पर राज्य में उच्च शिक्षा को नियंत्रित करने का आरोप लगाया। येचुरी ने कहा, 'सबको पता है कि केरल में उच्च साक्षरता दर क्या है। लेकिन राज्यपाल उच्च शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करके नष्ट करना चाहते हैं।'

    राज्यपाल के निर्देश को कोर्ट में चुनौती

    माकपा महासचिव ने आगे कहा कि कुलपतियों को इस्तीफा देने के निर्देश जारी करने का मकसद उच्च शिक्षण संस्थानों को नियंत्रित करके आरएसएस हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी चीज है, जिसे चुनौती दी जाएगी और मुझे विश्वास है कि न्यायपालिका इस पर संज्ञान लेगी और संविधान ऐसे आदेश जारी करने की अनुमति नहीं देता है।'

    नौ कुलपतियों से मांगा गया है इस्तीफा

    बता दें कि UGC के नियमों के विपरीत एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश को बरकरार रखते हुए, राज्यपाल ने रविवार को केरल के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इस्तीफे की मांग की। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। राजभवन द्वारा जारी निर्देश में कुलपतियों से सोमवार सुबह 11.30 बजे इस्तीफे की मांग की गई थी।

    ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने उपकुलपतियों से मांगा इस्तीफा, सीएम विजयन बोले–यह पद का दुरुपयोग; हाईकोर्ट पहुंचे सभी उपकुलपति

    ये भी पढ़ें: आरिफ मोहम्मद खान ने SC के फैसले को रखा बरकरार, 9 विश्वविद्यालयों के VC को इस्तीफा देने का निर्देश