Vice President Election Result: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनेंगे सीपी राधाकृष्णन, 452 वोट पाकर जीता चुनाव
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी. सुर्दशन रेड्डी को हराकर यह चुनाव जीता। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि रेड्डी को 300 वोट ही मिल पाए। राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने नतीजों की घोषणा की। भाजपा ने क्रॉस वोटिंग का भी दावा किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इस चुनाव को जीत लिया है और इसके साथ ही वह देश के नए उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं। राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने चुनाव के नतीजों के एलान किया।
सीपी राधाकृष्णन इस चुनाव में 452 वोट मिले हैं। उनके सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुर्दशन रेड्डी को मैदान में उतारा था। रेड्डी को महज 300 वोट ही मिल पाए। भाजपा ने दावा किया है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुई है।
विपक्षी खेमे में फूट?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पहले एक्स पर जाकर दावा किया था कि सभी 315 विपक्षी सांसदों ने 100 प्रतिशत मतदान किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सभी 315 विपक्षी सांसद वास्तव में आए और मतदान किया, जैसा कि दावा किया गया था, और फिर भी भारत ब्लॉक उम्मीदवार को केवल 300 वोट कैसे मिले?
इससे एक महत्वपूर्ण और अपरिहार्य प्रश्न उठता है कि क्या 15 विपक्षी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की? यदि ऐसा है, तो यह केवल मतदान की कवायद नहीं थी - यह एकता का एक मौन उल्लंघन था, जो इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक दरारों का संकेत देता है, जबकि इसके नेता सार्वजनिक रूप से एकजुट मोर्चा पेश करते हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से था। सोमवार को संसद परिसर में पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में सियासी गहमागहमी रही। सत्ताधारी राजग गठबंधन के सांसदों की कार्यशाला बैठक में चुनावी प्रक्रिया तथा मतदान करने के तौर-तरीके समझाए गए।
भारत के उप-राष्ट्रपतियों की लिस्ट
नाम | कार्यकाल |
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन | मई 13, 1952 से मई 12, 1962 |
डॉ. जाकिर हुसैन | मई 13, 1962 से मई 12, 1967 |
वी.वी. गिरि | मई 13, 1967 से मई 3, 1969 |
गोपाल स्वरूप पाठक | अगस्त 31, 1969 से अगस्त 30, 1974 |
बी डी ज़त्ति | अगस्त 31, 1974 से अगस्त 30, 1979 |
एम हिदायतुल्ला | अगस्त 31, 1979 से अगस्त 30, 1984 |
आर वेंकटरमन | अगस्त 31, 1984 से जुलाई 24, 1987 |
शंकर दयाल शर्मा | सितम्बर 3, 1987 से जुलाई 24, 1992 |
के.आर. नारायणन | अगस्त 21, 1992 से जुलाई 24, 1997 |
कृष्णकांत | अगस्त 21, 1997 से जुलाई 27, 2002 |
भैरों सिंह शेखावत | अगस्त 19, 2002 से जुलाई 21, 2007 |
मो. हामिद अंसारी | अगस्त 11, 2007 से अगस्त 10, 2017 |
एम. वेंकैया नायडु | अगस्त 11, 2017 से अगस्त 10, 2022 |
जगदीप धनखड़ | अगस्त 11, 2022 से जुलाई 21, 2025 |
सी. पी. राधाकृष्णन | चुनाव जीते |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।