Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Election Result: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनेंगे सीपी राधाकृष्णन, 452 वोट पाकर जीता चुनाव

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:44 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी. सुर्दशन रेड्डी को हराकर यह चुनाव जीता। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि रेड्डी को 300 वोट ही मिल पाए। राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने नतीजों की घोषणा की। भाजपा ने क्रॉस वोटिंग का भी दावा किया है।

    Hero Image
    सीपी राधाकृष्णन इस चुनाव में 452 वोट मिले हैं (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इस चुनाव को जीत लिया है और इसके साथ ही वह देश के नए उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं। राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने चुनाव के नतीजों के एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी राधाकृष्णन इस चुनाव में 452 वोट मिले हैं। उनके सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुर्दशन रेड्डी को मैदान में उतारा था। रेड्डी को महज 300 वोट ही मिल पाए। भाजपा ने दावा किया है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुई है।

    विपक्षी खेमे में फूट?

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पहले एक्स पर जाकर दावा किया था कि सभी 315 विपक्षी सांसदों ने 100 प्रतिशत मतदान किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सभी 315 विपक्षी सांसद वास्तव में आए और मतदान किया, जैसा कि दावा किया गया था, और फिर भी भारत ब्लॉक उम्मीदवार को केवल 300 वोट कैसे मिले?

    इससे एक महत्वपूर्ण और अपरिहार्य प्रश्न उठता है कि क्या 15 विपक्षी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की? यदि ऐसा है, तो यह केवल मतदान की कवायद नहीं थी - यह एकता का एक मौन उल्लंघन था, जो इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक दरारों का संकेत देता है, जबकि इसके नेता सार्वजनिक रूप से एकजुट मोर्चा पेश करते हैं।

    उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से था। सोमवार को संसद परिसर में पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में सियासी गहमागहमी रही। सत्ताधारी राजग गठबंधन के सांसदों की कार्यशाला बैठक में चुनावी प्रक्रिया तथा मतदान करने के तौर-तरीके समझाए गए।

    भारत के उप-राष्ट्रपतियों की लिस्ट

    नाम कार्यकाल
    डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मई 13, 1952 से मई 12, 1962
    डॉ. जाकिर हुसैन मई 13, 1962 से मई 12, 1967
    वी.वी. गिरि मई 13, 1967 से मई 3, 1969
    गोपाल स्वरूप पाठक अगस्त 31, 1969 से अगस्त 30, 1974
    बी डी ज़त्ति अगस्त 31, 1974 से अगस्त 30, 1979
    एम हिदायतुल्ला अगस्त 31, 1979 से अगस्त 30, 1984
    आर वेंकटरमन अगस्त 31, 1984 से जुलाई 24, 1987
    शंकर दयाल शर्मा सितम्बर 3, 1987 से जुलाई 24, 1992
    के.आर. नारायणन अगस्त 21, 1992 से जुलाई 24, 1997
    कृष्णकांत अगस्त 21, 1997 से जुलाई 27, 2002
    भैरों सिंह शेखावत अगस्त 19, 2002 से जुलाई 21, 2007
    मो. हामिद अंसारी अगस्त 11, 2007 से अगस्त 10, 2017
    एम. वेंकैया नायडु अगस्त 11, 2017 से अगस्त 10, 2022
    जगदीप धनखड़ अगस्त 11, 2022 से जुलाई 21, 2025
    सी. पी. राधाकृष्णन चुनाव जीते