Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने नाम का किया एलान

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:58 PM (IST)

    CP Radhakrishnan भाजपा की अगुआई वाली एनडीए ने उपराष्ट्रपति (Vice President Election) के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन एनडीए (NDA) के उम्मीदवार बनाए गए हैं। राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है। 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव।

    Hero Image
    CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (फाइल फोटो)

    CP Radhakrishnan: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा की अगुआई वाली एनडीए ने उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव (Vice President Election) को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

    तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए हैं। राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है।

    दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसके बाद उनके नाम की घोषणा की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल और अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

    सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पर में हुआ था। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। बचपन से ही वे RSS से जुड़े थे और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।

    साल 1996 में वे भाजा तमिलनाडु के सचिव बने और 1998 में पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। 1999 में उन्हें दोबारा जीत मिली। सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा उद्योग संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता की और महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी रहे।

    कब बनाए गए राज्यपाल?

    18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। यहां उन्होंने सिर्फ चार महीने में सभी 24 जिलों का दौरा कर लोगों और अधिकारियों से मुलाकात की। 31 जुलाई 2024 को वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बने।

    2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और पहली संसदीय टीम के साथ ताइवान का दौरा किया। उन्होंने अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों की यात्राएं भी की।

    कौन हैं सीपी राधाकृष्‍णन? NDA ने बनाया उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट, इस वजह से बनें पीएम मोदी की पहली पसंद