BJP on Congress: "कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ...," अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से की माफी की मांग
Anurag Thakur on Rahul Gandhi केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को संसद में देश से माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूज़क्लिक को फंड देता है और बताएं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को भाजपा ने आरोप लगाया था कि न्यूज क्लिक जैसी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से एंटी इंडिया-ब्रेक इंडिया अभियान चलाया जाता है। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक में जाने से पहले एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक को कथित चीनी फंडिंग के खिलाफ निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की नसीहत दे डाली।
अनुराग ठाकुर ने आज सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक में जाने से पहले संवाददाताओं से कहा,“मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा कैसे लिया और इसका इस्तेमाल कहां किया।''
कांग्रेस का हाथ #Newsclick के साथ, न्यूज़क्लिक के ऊपर चाइना का हाथ!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 8, 2023
राहुल गांधी जी सदन में बतायें की राजीव गांधी फ़ाउंडेशन में कैसे चीन से पैसा लिया, उसे कहाँ-कहाँ खर्च किया।
राहुल जी…चीन द्वारा फ़ंडेड न्यूज़क्लिक को आपने क्यों समर्थन दिया, उस से आपको क्या-क्या लाभ मिला? pic.twitter.com/Ot0pUUibF7
देश से माफी मांगे राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को संसद में देश से माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूज़क्लिक को फंड देता है और बताएं कि उनकी पार्टी ने इसका समर्थन क्यों किया। ठाकुर ने आगे कहा, ''उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग मुहैया कराने वाले लोग कौन हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी दिखी।''
सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि चीन, न्यूजक्लिक वेबसाइट और कांग्रेस पार्टी "भारत विरोधी गर्भनाल" से जुड़े हुए हैं। अमेरिकी दैनिक ने अपनी रविवार की रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि चीनी कंपनियां बीजिंग के प्रचार को फैलाने के उद्देश्य से भारतीय समाचार पोर्टल को वित्त पोषित कर रही थीं।
'राजीव गांधी फाउंडेशन से किया गया था भुगतान'
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि चीन ने यूपीए के शासनकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और राजीव गांधी फाउंडेशन को भुगतान किया था। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, ''कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक सभी एक गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की नकली 'मोहब्बत की दुकान' में चीनी उत्पाद साफ नजर आ रहे हैं। चीन के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है। उनका उद्देश्य 'भारत विरोधी' और 'भारत तोड़ो' एजेंडा चलाना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।