Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस सुनिश्चित करेगी बिहार और उत्तर भारत में पिछड़ों के लिए सम्मान', राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर कही ये बात

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी आबादी के अनुपात में सत्ता की लड़ाई में पिछड़े समुदायों के साथ है और उत्तर भारत व बिहार में ओबीसी एवं अत्यंत पिछड़े लोगों को सम्मान दिलाने में मदद करेगी। उन्होंने जल्द से जल्द जाति जनगणना कराने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि मैं अति पिछड़े समुदाय की जड़ों को मजबूत करना चाहता हूं।

    By Agency News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:03 AM (IST)
    Hero Image

    कांग्रेस सुनिश्चित करेगी बिहार और उत्तर भारत में पिछड़ों के लिए सम्मान- राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी आबादी के अनुपात में सत्ता की लड़ाई में पिछड़े समुदायों के साथ है और उत्तर भारत व बिहार में ओबीसी एवं अत्यंत पिछड़े लोगों को सम्मान दिलाने में मदद करेगी। उन्होंने जल्द से जल्द जाति जनगणना कराने का आह्वान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने विश्वकर्मा समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक

    लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में यहां अपने आवास पर विश्वकर्मा समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

    वीडियो किया जारी

    गुरुवार को राहुल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है, मेरा लक्ष्य कांग्रेस की कमान ओबीसी, दलितों, आदिवासियों के हाथों में सौंपना है। यह आपका हथियार है। जब मैं पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों के साथ अन्याय होते देखता हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता।

    उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि बिहार और उत्तर भारत में अति पिछड़े लोगों को सम्मान मिले और उनके इतिहास का सम्मान हो। मैं अति पिछड़े समुदाय की जड़ों को मजबूत करना चाहता हूं, जिसे भाजपा-आरएसएस कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

    राहुल ने कहा कि समुदाय के लोग नौकरशाही, मीडिया, कारपोरेट इंडिया, उच्च न्यायपालिका या सशस्त्र बलों के जनरलों में नहीं हैं। आपकी समस्याओं का समाधान जाति जनगणना है और जिस दिन यह हो जाएगी तो आपके समुदाय को अहसास होगा कि आबादी के हिसाब से आपका हिस्सा नहीं है।

    आपको सत्ता के लिए लड़ना चाहिए- राहुल गांधी

    आगे बोले कि बड़ा सवाल यह है कि आप देश की सत्ता प्रणाली में प्रवेश कैसे करेंगे। आपके समुदाय से केवल कुछ विधायकों का होना ही काफी नहीं है। आप सत्ता के लिए नहीं, बल्कि प्रतिनिधित्व के लिए लड़ रहे हैं। आपको सत्ता के लिए लड़ना चाहिए।