Assembly Election: आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष दर्जा, महिलाओं को एक लाख रुपये; घोषणापत्र में कांग्रेस की नौ गारंटी
आंध्र प्रदेश में कांग्रेस ने नौ गारंटियों की घोषणा की है। इनमें महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने और दो लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी शामिल है। वाईएस शर्मिला ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र लांच करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पार्टी पहली गारंटी के रूप में आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देगी।

पीटीआई, अमरावती। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस ने नौ गारंटियों की घोषणा की है। इनमें महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने और दो लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी शामिल है। पार्टी ने कहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो इन गारंटियों को लागू किया जाएगा।
पार्टी देगी 10 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा: शर्मिला
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र लांच करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पार्टी पहली गारंटी के रूप में आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देगी।
महिला महालक्ष्मी योजना का भी है जिक्र
उन्होंने कहा कि महिला महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार को लगभग 8500 रुपये मासिक यानी लगभग एक लाख रुपये सालाना मिलेंगे। यह राशि केवल महिलाओं को दी जाएगी। यह दूसरी गारंटी होगी।
अन्य गारंटियों में रोजगार गारंटी के तहत न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करना, किसानों के लिए एमएसपी की नई दरें, केजी से पीजी (स्नातकोत्तर) तक मुफ्त शिक्षा, हर गरीब परिवार के लिए पांच लाख तक की मदद के साथ मुफ्त आवास योजना, बुजुर्गों को 4000 और विकलांगों को 6000 रुपए पेंशन, राज्य में खाली पड़े 2.5 लाख सरकारी पदों को भरना शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।