जनगणना के साथ सामाजिक-आर्थिक जाति गणना का कांग्रेस ने फिर दोहराया वादा, कुमारी सेलजा ने पेश किया विजन
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी फिर से सामाजिक न्याय से जुड़े उन सभी मुद्दों पर लौटने लगी है। इनमें जनगणना के साथ सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना कराने सहित शिक्षण संस्थानों में रोहित वेमुला एक्ट को लागू करना भी शामिल है। File Photo

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी फिर से सामाजिक न्याय से जुड़े उन सभी मुद्दों पर लौटने लगी है। इनमें जनगणना के साथ सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना कराने सहित शिक्षण संस्थानों में रोहित वेमुला एक्ट को लागू करना भी शामिल है।
कुमारी सेलजा ने पेश किया विजन
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा ने कहा कि पार्टी कमजोर और दलितों को आगे बढ़ाने से जुड़े उन सभी मुद्दों को सत्ता में आने पर लागू करेगी, जिस और मौजूदा सरकार का ध्यान नहीं है।
कांग्रेस ने उठाई मांग
आंबेडकर जयंती के मौके पर कुमारी सेलजा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर देश में सामाजिक न्याय के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ सोशल जस्टिस को भी गठन करेगी, जो दलित व कमजोर वर्गों से जुडे लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगा।
इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में दलितों और पिछड़ों के साथ जिस तरह से भेदभाव की घटनाएं देखने को मिलती है, उनमें रोहित- वेमुला एक्ट को सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। जिसमें ऐसे मामले में सख्ती कार्रवाई हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।