Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर का छलका दर्द, बोले- शिकायत नहीं, लेकिन कई पीसीसी में खड़गे का स्वागत होता है और मेरा नहीं

    By AgencyEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 08:04 PM (IST)

    Congress prez polls कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर का गुरुवार दर्द छलक पड़ा। उन्‍होंने कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया जाता है जबकि मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है।

    Hero Image
    शशि थरूर ने कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में खड़गे का स्वागत होता है लेकिन उनका नहीं...

    नई दिल्ली, पीटीआइ। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया जाता है और बड़े-बड़े नेता उनसे मिलते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में कमियां हैं क्योंकि 22 वर्ष से पार्टी में चुनाव नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली के नेताओं से मांगा वोट 

    थरूर ने यह भी कहा कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास किया है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) के साथ बैठक की और अपने लिए वोट मांगा। इसमें पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन और कुछ अन्य डेलीगेट शामिल हुए।

    ...तो कैसे करेंगे संपर्क 

    तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य 66 वर्षीय थरूर ने दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर नहीं होने संबंधी अपनी पहले की एक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'हमें 30 सितंबर को पहली सूची (डेलीगेट की) दी गई और फिर एक हफ्ते पहले एक और सूची दी गई। पहली सूची में फोन नंबर नहीं थे। अगर ऐसा है तो फिर कैसे संपर्क करेंगे। बाद में फोन नंबर मिले।

    मिस्त्री साहब से कोई शिकायत नहीं

    थरूर ने कहा- दोनों सूची में कुछ अंतर थे.. मेरी यह शिकायत नहीं है कि ये जानबूझकर कर रहे हैं। मैं मिस्त्री साहब के विरुद्ध कुछ नहीं बोलना चाहता था। मुझे पता है कि मिस्त्री जी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठे हैं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।

    बड़े नेता खड़गे साहब का स्वागत करते हैं...

    थरूर ने कहा, 'कुछ नेताओं ने ऐसे काम किए हैं, जिस पर मैंने कहा कि समान अवसर नहीं हैं। कई पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस समिति) में हमने देखा कि पीसीसी अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और कई बड़े नेता खड़गे साहब का स्वागत करते हैं, उनके साथ बैठते हैं, पीसीसी से (डेलीगेट को) निर्देश जाते हैं कि आ जाओ, खड़गे साहब आ रहे हैं। यह सिर्फ एक ही उम्मीदवार के लिए हुआ। मेरे साथ कभी नहीं हुआ। इस किस्म की कई चीजें कई पीसीसी में हुईं।'

    मुझे ज्यादा फर्क पड़ेगा

    उनके अनुसार, वह कई पीसीसी गए, लेकिन पीसीसी अध्यक्ष उपलब्ध नहीं होते। थरूर ने कहा, 'मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मुझे ज्यादा फर्क पड़ेगा। अगर आप पूछते हैं कि समान अवसर मिल रहा है तो क्या आपको लगता है कि इस तरह के व्यवहार में कुछ फर्क नहीं है?

    सबको अपनी मर्जी से करना चाहिए वोट

    'उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार और पार्टी के शीर्ष स्तर से पहले ही तटस्थता की बात कह दी गई है और इस चुनाव में सबको अपनी मर्जी से वोट करना चाहिए क्योंकि यह गुप्त मतदान है। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। 

    यह भी पढ़ें- शशि थरूर बोले, साधारण कार्यकर्ता कांग्रेस में चाहते हैं बड़ा बदलाव, चुनाव पार्टी की मजबूती के लिए

    यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे जीते तो कांग्रेस में सभी स्तरों पर 50 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेंगे आधे पद