Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें, खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर किया आग्रह

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:07 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस पद का खाली रखना भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए अच्छा नहीं है और यह संविधान के प्रविधानों का भी उल्लंघन है। खरगे ने कहा कि पहली से सोलहवीं लोकसभा तक प्रत्येक सदन में एक उपाध्यक्ष रहा है।

    Hero Image
    लोकसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें- मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।

    खरगे ने पत्र में लिखी ये बात

    उन्होंने कहा कि इस पद का खाली रखना ''भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए अच्छा नहीं है और यह संविधान के प्रविधानों का भी उल्लंघन है।''

    उन्होंने कहा, ''प्रिय प्रधानमंत्री जी, मैं लोकसभा में उपाध्यक्ष के रिक्त पद को लेकर व्याप्त अत्यंत चिंताजनक मामले की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करने के लिए लिख रहा हूं। संविधान के अनुच्छेद 93 में लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के चुनाव का प्रविधान है। संवैधानिक रूप से उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के बाद सदन का दूसरा सबसे बड़ा पीठासीन अधिकारी होता है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द से जल्द हो उपाध्यक्ष का चुनाव

    खरगे ने कहा कि परंपरागत रूप से उपाध्यक्ष का चुनाव नवगठित लोकसभा के दूसरे या तीसरे सत्र में किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की प्रक्रिया अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के समान ही है।

    प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में खरगे ने याद दिलाई ये बात

    अंतर केवल यह है कि उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख लोकसभा में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के तहत नियम 8(1) के अनुसार अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है। प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में खरगे ने कहा कि पहली से सोलहवीं लोकसभा तक प्रत्येक सदन में एक उपाध्यक्ष रहा है।