Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- मैं किसी चुनौती से भागने वाला नहीं हूं

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:44 PM (IST)

    Congress President Election कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल नामांकन को वापस लेने की अटकलों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वे रेस से भागने वाले नही हैं। वे अंतिम समय तक लड़ेंगे।

    Hero Image
    Congress Prez Poll: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Congress President Election: तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया है। थरूर ने ट्वीट कर कहा कि वे इस दौड़ में अंत तक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी किसी चुनौती से भागा नहीं हूं'

    शशि थरूर ने वीडियो जारी कर कहा, ' जो मुझे कह रहे हैं कि सुने हैं कि मैं इस चुनाव के, ये जो दौड़ है, उससे मैं भाग रहा हूं यानी मैं नामांकन वापस लेने वाला हूं, तो मैं आपको कहता हूं कि मैं कभी भी किसी चुनौती से भागा नहीं हूं। मै यहा हूं। 17 तारीख के चुनाव तक मैं आपके साथ हूं।

    'अभी नहीं तो कभी नहीं'

    कांग्रेस सांसद ने अपील भी की, कि 'अगर आप पीसीसी डेलीगेट्स हो तो आके वोट कीजिए... मेरे लिए... कांग्रेस के भविष्य के लिए.. मजबूत कांग्रेस और मजबूत भारत के लिए।' उन्होंने 'थिंक टूमारो थिंक थरूर' हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं।

    खड़गे को प्रचार करने के लिए होना पड़ा मजबूर

    बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिका खड़गे का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन शशि थरूर की सियासी सक्रियता ने उनको भी अध्यक्ष चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत से उतरने के लिए बाध्य कर दिया है। थरूर ने नामांकन भरने के साथ ही अपने प्रचार अभियान में जहां पूरा दम लगा दिया है, वहीं खड़गे ने भी शुक्रवार को गुजरात और महाराष्ट्र जैसे दो बड़े राज्यों का दौरा कर अपने प्रचार अभियान को रफ्तार दिया।

    ये भी पढ़ें: Congress : खड़गे के अनुभव पर कमजोर न पड़ जाए थरूर का आकर्षण, महिला डेलिगेट्स ने बताई दोनों की लोकप्रियता

    ये भी पढ़ें: Congress President: शशि थरूर ने जारी किया घोषणापत्र, बोले- BJP को टक्कर देने के लिए तैयार होगी कांग्रेस