Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में त्रिकोणीय मुकाबला, ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर लड़ेंगे चुनाव

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:36 AM (IST)

    हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर (Mohd Sameer Waliullah) को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है।

    Hero Image
    हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। Hyderabad Lok Sabha Seat।  लोकसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों में से एक हैदराबाद लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बन चुकी है। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने माधवी लता को टिकट दिया।

    इसके बाद इस लड़ाई को रोचक बनाने के लिए कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर (Mohd Sameer Waliullah) को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

    समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    माधवी लता ने भरा नामांकन 

    बताते चलें कि इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है।   अकबरुद्दीन ओवैसी को पार्टी ने बैकअप उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं, बुधवार को माधवी लता ने अपना नामांकन भरा।

    कितनी अमीर हैं माधवी लता?

     माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट पर औवैसी फैमिली का दबदबा 

    हैदराबाद सीट पर ओवैसी फैमिली का दबदबा रहा है।  1984 में असदुद्दीन के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने पहली बार जीत दर्ज की थी। उसके बाद किसी दल की दाल नहीं गली। लगातार छह चुनाव सलाहुद्दीन ने जीते और असदुद्दीन ने चार चुनाव।

    यह भी पढ़ें: ओवैसी ही रहेंगे या बदलेगा हैदराबाद का निजाम; कौन हैं BJP प्रत्‍याशी माधवी लता, जिनके प्रचार के अंदाज से विरोधी खेमे में है बेचैनी?

    comedy show banner
    comedy show banner