डिप्टी सीएम का पद ना मिलने से नाराज एमबी पाटिल और जी परमेश्वर! दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया
कर्नाटक में कांग्रेस के लिए मुश्किलें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं। डिप्टी सीएम पद ना मिलने से दलित नेता जी परमेश्वर और लिंगायत नेता एमबी पाटिल नाराज बताए जा रहे हैं। उधर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली आ रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगें। बेंगलुरु में 20 मई को होने वाले शपथग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही है तो वहीं, दोनों नेता आज दिल्ली आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम पद ना मिलने से कांग्रेस के विधायक जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज चल रहे हैं।
नाराज हैं जी परमेश्वर और एमबी पाटिल!
चर्चा है कि कांग्रेस नेता और विधायक जी परमेश्वर डिप्टी सीएम ना बनाए जाने से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह ठीक है। हम सभी को किसी न किसी समय त्याग करना पड़ता है। कर्नाटक में अच्छी बात हो रही है। जी परमेश्वर सिद्धारमैया से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
#WATCH | Bengaluru: "That is okay. We all have to sacrifice at some point in time. It is a good thing happening," says Karnataka Congress MLA and former Deputy CM, G Parameshwara when asked about him not being given the CM or Deputy CM post pic.twitter.com/h3sulFQa4W
— ANI (@ANI) May 19, 2023
दलित, वोक्कालिगा... सभी को उचित हिस्सा मिलना चाहिए: एमबी पाटिल
एमबी पाटिल ने दलित समुदाय से आने वाले जी परमेश्वर के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग पर कहा, 'जिसने भी मतदान किया, चाहे लिंगायत हो या दलित, वोक्कालिगा, या एसटी, मुस्लिम। इन सभी लोगों को उनका उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी भी ऐसा ही करेगी। पार्टी इन सभी समुदायों को उचित सम्मान देगी।'
Live Updates:
- कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुत मेहनत की। कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, कर्नाटक में भाजपा प्रबंधन पूरी तरह विफल रहा: सुप्रिया सुले
- मुझे बहुत खुशी है कि पूरे मसले को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है और सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री तथा डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है। मुझे विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे ताकि हमारे घोषणापत्र को प्रोटोकॉल में लागू किया जा सके: जी परमेश्वर
- कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना होने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे।
लिंगायत को मिले उचित सम्मान
वहीं, लिंगायत समुदाय के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग पर उन्होंने कहा,
'मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी समुदाय को उचित हिस्सा देगी।'
पाटिल ने कहा कि भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लिंगायत नेताओं को खारिज कर दिया गया। स्वाभाविक रूप से हमारी उम्मीदें अधिक हैं। लिंगायत समुदाय उचित हिस्सा चाहता है।
#WATCH | Delhi: Karnataka CM-designate Siddaramaiah arrives at the residence of party general secretary KC Venugopal. pic.twitter.com/YwoWhMrNpt
— ANI (@ANI) May 19, 2023
वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री टीबी जयचंद्र ने उन रिपोर्ट का जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि डिप्टी सीएम ना बनाए जाने से जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज हैं। जयचंद्र ने कहा, 'ऐसा नहीं है। हाईकमान का फैसला है कि डीके शिवकुमार ही कर्नाटक के इकलौते डिप्टी सीएम होंगे। मुझे नहीं लगता है अन्य बातें होंगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।