Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress Manifesto: 'पाकिस्तान के लिए घोषणापत्र...' कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर CM हिमंत हुए आग-बबूला; विपक्ष को लेकर कह दी ये बात

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 07 Apr 2024 09:54 AM (IST)

    असम के जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा यह तुष्टीकरण की राजनीति है हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। घोषणापत्र ऐसा लगता है कि ये भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए है। सीएम हिमंत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद समाज को विभाजित करना है।

    Hero Image
    कांग्रेस के घोषणापत्र पर सीएम हिमंत ने पलटवार किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई,जोरहाट। कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर जमकर राजनीति हो रही है। पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का वादा करते हुए 48 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया।

    कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ये चुनावी घोषणापत्र भारत नहीं, पाकिस्तान में चुनाव के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

    देश तीन तलाक, बहुविवाह का समर्थन नहीं करता: सीएम हिमंत

    असम के जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, यह तुष्टीकरण की राजनीति है हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। घोषणापत्र ऐसा लगता है कि ये भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम हिमंत ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद समाज को विभाजित करना है। सरमा ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, तीन तलाक का पुनरुद्धार नहीं चाहता या बाल विवाह या बहुविवाह का समर्थन नहीं करता।

    कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

    वहीं, सीएम के बयान का असम कांग्रेस के प्रवक्ता  बेदब्रत बोरा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरमा जैसा दलबदलू नेता सबसे पुरानी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष और समावेशी लोकाचार को नहीं समझ पाएंगे।

    कांग्रेस ने देश की जनता से क्या किया वादा? 

    कांग्रेस ने अपने न्यायपत्र (Congress Manifesto 2024) में सबसे बड़ा वादा आरक्षण सीमा को खत्म कर रिजर्वेशन कोटा को बढ़ाने का वादा किया है। वहीं, पार्टी ने महिलाओं के लिए  दो बड़े वादे किए हैं। एक तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसद तक आरक्षण। वहीं पार्टी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद वो गरीब लड़कियों को सालाना 1 लाख रुपये की मदद देगी।

    रोजगार को लेकर पार्टी ने कहा कि स्नातक के बाद युवाओं को पहली नौकरी सरकार दिलाएगी। वहीं, युवाओं को 30 लाख सरकार नौकरी देने का वादा किया गया है।

    यह भी पढ़ें:  25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, जातिगत जनगणना, 30 लाख सरकारी नौकरी... कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें पढ़ लीजिए

    यह भी पढ़ें: असम में पुलिस को बड़ी सफलता, 210 करोड़ की हेरोइन जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार