Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब तो फैसला लो', राधाकृष्णन के नॉमिनेशन से परेशान कांग्रेस? मणिकम बोले- RSS से जुड़ा एक और नेता उतार दिया

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है जिस पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने उन्हें आरएसएस का आदमी बताकर आलोचना की है। टैगोर ने कहा कि प्रधानमंत्री और स्पीकर के बाद एक और महत्वपूर्ण पद को संरक्षण की लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष से आम सहमति बनाने की बात कही है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मणिकम टैगोर ने आलोचना करते हुए उन्हें आरएसएस का आदमी करार दिया।

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री और स्पीकर के बाद एक और महत्वपूर्ण पद को संरक्षण की लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। टैगोर ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा, "भारत के उपराष्ट्रपति। प्रधानमंत्री और स्पीकर के बाद अब एक और संस्थान...रक्षा के लिए एक और लड़ाई। आशा है इंडिया ब्लॉक निर्णय लेगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह की देखरेख में होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

    सूत्रों के अनुसार, 9 सितंबर को होने वाला उपराष्ट्रपति चुनाव एनडीए की ओर से राजनाथ सिंह की देखरेख में होगा। रविवार को एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।

    जेपी नड्डा ने क्या कहा?

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पार्टी आम सहमति और संभवतः निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विपक्ष से संपर्क करेगी। नड्डा ने कहा, "हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनका समर्थन भी हासिल करना चाहिए। जैसा कि हमने पहले कहा, हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे। हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।"

    राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं, यह पद उन्होंने 31 जुलाई, 2024 को ग्रहण किया। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्‍णन? NDA ने बनाया उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंड‍िडेट, इस वजह से बने पीएम मोदी की पहली पसंद