Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 20 Apr 2021 04:52 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि संक्रमण के काफी कम लक्षण उनमें हैं और कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

     नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे अपने घर में आइसोलेशन में हैं। इस जानकारी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और अपील की है कि हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हों, कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वस्थ होने की कामना की है। मध्य प्रदेश क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    कांग्रेस सांसद के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि डॉक्टरों के सलाह पर वो अपने घर में हैं। पिछले 12 दिनों से कांग्रेस नेता ने अपनी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की है और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से पांच दिन पहले मिले थे। अपने नेता राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया है।

    इससे पहले आज उन्होंने ट्वीट के जरिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। साथ ही प्रवासी मजदूरों का मामला उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र को इनके खाते में रुपये डालने चाहिए।बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के एक अन्य शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। 88 वर्षीय मनमोहन सिंह को कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

    कोरोना वैक्सीन का मामला उठाते हुए भी 50 वर्षीय कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार का वैक्सीन में भेदभाव है कोई डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति नहीं। 18-45 वर्ष की उम्र वालों को मुफ्त वैक्सीन नहीं। कमजोर वर्ग के लिए वैक्सीन गारंटी नहीं।'  उल्लेखनीय है कि आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के मामले में ट्वीट कर केंद्र सरकार को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए कहा था कि मजदूरों के खाते में उन्हें रुपये डालने चाहिए।