Ram Mandir: तो इसलिए राहुल गांधी नहीं जाते हैं राम मंदिर..., केरल के इस बड़े नेता ने खोला राज
केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुस्लिम नेताओं के डर के कारण अयोध्या के राममंदिर नहीं जा रहे हैं।वह वायनाड के कलपेट्टा से पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायनाड में रामभक्तों ने पूछना शुरू कर दिया है कि राहुल गांधी राम मंदिर क्यों नहीं जा रहे हैं। यह साफ हो चुका है कि राहुल की धर्मनिरपेक्षता एकपक्षीय है।

आईएएनएस, तिरुअनंतपुरम। केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुस्लिम नेताओं के डर के कारण अयोध्या के राममंदिर नहीं जा रहे हैं। वह वायनाड के कलपेट्टा से पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राहुल की धर्मनिरपेक्षता एकपक्षीय
इस दौरान उन्होंने कहा कि वायनाड में रामभक्तों ने पूछना शुरू कर दिया है कि राहुल गांधी राम मंदिर क्यों नहीं जा रहे हैं। अब यह साफ हो चुका है कि राहुल की धर्मनिरपेक्षता एकपक्षीय है। वह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जमात-ए-इस्लामी और एसडीपीआइ से डर रहे हैं और इस कारण राम मंदिर नहीं जा रहे हैं।
26 अप्रैल के बाद राम मंदिर जा सकते हैं राहुल
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद राम मंदिर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने केरल में भाकपा महासचिव डी. राजा को गले लगाया। हालांकि नई दिल्ली में दोनों एक-दूसरे का विरोध कर रहे हैं। लोग उनका पाखंड समझ चुके हैं। आप दिल्ली में अलग और केरल में अलग राजनीतिक रुख अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः '100 दिन बिजी हूं, आप सोच कर रखिए...', RBI के कार्यक्रम में PM Modi ने बताया अगले कार्यकाल का प्लान
आपने राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला की नियुक्ति का विरोध क्यों किया? राहुल द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली वायनाड संसदीय सीट पर तकरीबन 20 प्रतिशत एसटी समुदाय की आबादी है। इसके बावजूद वह राष्ट्रपति का विरोध करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।