Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोज अदाणी-अंबानी की बात करते हैं राहुल गांधी', पीएम मोदी ने किया हमला तो बचाव में आईं बहन प्रियंका

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। रायबरेली में एक रोड शो के दौरान प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया। नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें। बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए थे।

    By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Wed, 08 May 2024 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। पीएम मोदी ने पूछा कि राहुल अब अंबानी और अदाणी का नाम क्यों नहीं लेते हैं। उन्हें उद्योगपतियों से कितना पैसा मिला है। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। यूपी के रायबरेली में एक रोड शो के दौरान प्रियंका ने पीएम पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अदाणी की बात करते हैं, वे रोज अदाणी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं।

    राहुल गांधी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है। नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया। नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें।

    पीएम मोदी ने क्या कहा था?

    इससे पहले एक रैली के दौरान पीएम ने उद्योगपति अदाणी और अडानी का जिक्र किया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच उद्योगपतियों की बातें करते थे। अब धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी-अदाणी. लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है, तब से इन्होंने अंबानी-अदाणी को गाली देना बंद कर दिया।

    कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि उन्होंने अदाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के कितने बोरे भरकर गए हैं। कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना धन प्राप्त हुआ है? क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? जरूर दाल में कुछ काला है।

    ये भी पढ़ें:

    'शहजादे के फिलॉसफर गाइड ने मुझे गुस्सा दिला दिया...', तेलंगाना की रैली से पीएम मोदी ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी