Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress presidential elections: मनीष तिवारी ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल, पूछा- कांग्रेस अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे?

    कांग्रेस के जी 23 समूह के सदस्‍य और पार्टी के बागी नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक कराई जानी चाहिए। इसके लिए वेबसाइट पर प्रतिनिधियों की सूची प्रकाशित हो।

    By Arijita SenEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चुनाव को प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए

    नई दिल्‍ली, जागरण डिजिटल डेस्‍क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कांग्रेस संगठन चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के बिना कांग्रेस अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे? उन्होंने मांग की कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पार्टी के वोटर का नाम-पता प्रकाशित किया जाना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस (Congress) में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं। नए अध्यक्ष के लिए चुनाव 17 अक्टूबर होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। लेकिन इसी बीच आज ट्विटर के अपने आधिकारिक पेज पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्‍होंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) को टैग करते हुए मतदान करने वाले प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंन चुनाव प्रभारी मिस्‍त्री से सवाल पूछा कि मतदाता सूची सार्वजनिक किए बिना निष्‍पक्ष चुनाव कैसे संभव होगा? निष्‍पक्ष चुनाव का सार ही यही है कि मतदाताओं के नाम और उनका पता पारदर्शिता के साथ पार्टी वेबसाइट पर प्रकाशित हो।'

    एक अन्य ट्वीट में तिवारी ने कहा कि आपके (मिस्‍त्री) हवाले से कहा गया है कि सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अगर पार्टी का कोई सदस्‍य इसकी जांच करना चाहता है तो वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय आकर इसकी जांच कर सकता है। सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों में है और चुनाव लड़ने वाले उम्‍मीदवारों को यह सौंप दी जाएगी।'

    उन्‍होंने सवालिया ल‍हजे में कहा कि क्‍या पार्टी अध्‍यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए राज्‍यों में भटकना होगा? उन्‍होंने कहा कि क्लब के चुनाव में भी ऐसा नहीं होता! इन्‍हीं उठ रहे सवालों के साथ अध्‍यक्ष चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्‍किलें बढ़ती जा रही है।

    मालूम हो कि रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्यक्रम तय किए गए। इस दौरान मिस्त्री ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 9,000 से अधिक पीसीसी प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) मतदान करेंगे और सभी सूचियां सत्यापित हो चुकी हैं और इन पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।