Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: देश में बदलाव का माहौल..., वेणुगोपाल ने बताया भाजपा को UP- बिहार समेत इन राज्यों में होगा नुकसान

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 30 May 2024 11:45 PM (IST)

    Lok Sabha Election कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। इस लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए को जनादेश मिलेगा। भाजपा को उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को गरीब बनाम अमीर के रूप में माना और लोगों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ी।

    Hero Image
    देश में बदलाव का माहौल, आइएनडीआइए गठबंधन को मिलेगा जनादेश: केसी वेणुगोपाल। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। इस लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को जनादेश मिलेगा। भाजपा को उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं है भाजपा की कोई लहर- वेणुगोपाल

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को गरीब बनाम अमीर के रूप में माना और लोगों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ी। इस बार भाजपा के लिए कोई लहर नहीं है। न ही पीएम मोदी का असर ही जमीन पर नजर आया।वेणुगोपाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री को लेकर जल्द निर्णय करेगा। यह निर्णय सभी घटक दलों से बातचीत के आधार पर किया जाएगा।

    EC पर साधा निशाना

    उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा। आरोप लगाया कि पूरे चुनाव अभियान में पारदर्शिता की कमी देखी गई। कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रेफरी के रूप में तटस्थ होना होता है, लेकिन ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं हुआ।

    आईएनडीआईए को मिलेगा स्पष्ट जनादेशः वेणुगोपाल

    कांग्रेस नेता ने कहा कि आईएनडीआईए अच्छी संख्या में सीट जीत रहा है। स्पष्ट जनादेश मिलने वाला है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से राम मंदिर पर निर्भर थे। इस चुनाव में उनका एकमात्र एजेंडा धर्म और मजहब की बात कर लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने का था। आरोप लगाया कि पीएम ने ध्रुवीकरण के उद्देश्य से कई बयान दिए।  

    यह भी पढ़ेंः

    PM Modi ने कन्याकुमारी में शुरू की 45 घंटे की ध्यान साधना, धोती पहने और शाल ओढ़े भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा-अर्चना