Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल, प्रियंका गांधी... कांग्रेस में हैं ये पांच पावर सेंटर', संजय निरुपम ने एक-एक कर गिनाए नाम

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 04 Apr 2024 02:10 PM (IST)

    Sanjay Nirupam left cong मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निरुपम ने आगे दावा किया कि कांग्रेस इतिहास है और इसका कोई भविष्य नहीं है और एमवीए तीन बीमार पार्टियों का विलय है। निरुपम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार है। संजय ने यह भी दावा किया कि जो लोग उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं उनकी जमीन खुद खिसक रही है।

    Hero Image
    Sanjay Nirupam left cong संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला।

    एजेंसी, मुंबई। Sanjay Nirupam left cong कांग्रेस से निकाले जाने के एक दिन बाद पूर्व सांसद संजय निरुपम ने पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे निकाला नहीं गया है, मैंने खुद ही इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस पार्टी बस दिखावा कर रही है। इसी के साथ संजय ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व में 'जबरदस्त अहंकार' पैदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीमार पार्टियों' का विलय है एमवीए

    मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, निरुपम ने आगे दावा किया कि कांग्रेस इतिहास है और इसका कोई भविष्य नहीं है और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) तीन "बीमार पार्टियों" का विलय है। विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

    ये हैं कांग्रेस में पांच पावर सेंटर

    निरुपम ने कहा कि कांग्रेस में पांच पावर सेंटर हैं, गांधी परिवार के तीन सदस्य, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल।

    कांग्रेस नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार

    निरुपम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार है। संजय ने यह भी दावा किया कि जो लोग उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं, उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती के दिन 4 जून के बाद अपनी जमीन खिसकती हुई महसूस होगी।

    अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर शाम निरुपम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। निरुपम, जिनकी नजर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र पर थी, आगामी संसदीय चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) को सीट देने पर पार्टी से नाराज थे।

    comedy show banner
    comedy show banner