Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'खुद को भारत रत्न देने वाले लोग...' बाबा साहेब आंबेडकर का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसी भाजपा

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 10:19 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह के अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने 2012 में एनसीईआरटी की किताबों में बाबा साहेब को लेकर छापे गए कार्टून को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है।

    Hero Image
    बाबा साहेब आंबेडकर का जिक्र कर केद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कांग्रेस पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बाबा साहेब को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने 2012 में एनसीईआरटी की किताबों में बाबा साहेब को लेकर छापे गए कार्टून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रेम सिर्फ दिखावा है, हकीकत यह है कि वह बाबा साहेब से सदैव नफरत और घृणा करती रही है।

    बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है: भाजपा 

    प्रधान ने इंटरनेट मीडिया पर 2012 में यूपीए-2 सरकार के समय में एनसीईआरटी की राजनीतिक विज्ञान की कक्षा 11 की पाठ्यपुस्तक में छापे गए एक कार्टून को साझा करते हुए कहा कि बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस के ये घड़ियाली आंसू सिर्फ दिखावा है। इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। इस कार्टून में पंडित नेहरू को बाबा साहेब को कोड़े मारते हुए दिखाया गया था।

    उन्होंने कहा कि इस कार्टून के छपने पर जब भाजपा ने इसका विरोध किया तो उस समय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने माफी मांगते हुए इस वापस लेने की घोषणा की थी। प्रधान ने कहा कि जाहिर है ऐसा शर्मनाक कृत्य अनजाने में तो कतई नहीं हो सकता, निश्चित रूप से शाही परिवार की मंजूरी के बाद ही बाबासाहेब के प्रति नफरत से भरा ये कार्टून सार्वजनिक हुआ था और ये पूरा देश जानता है कि उस समय की रिमोट से चलने वाली सरकार का कंट्रोल किसके पास था।

    कांग्रेस ने कभी बाबासाहेब को उच्चित सम्मान नहीं दिया: धर्मेंद प्रधान

    खुद को ''भारत रत्न'' देने वाले ये भ्रष्ट मानसिकता के लोगों ने कभी बाबासाहेब को उचित सम्मान नहीं दिया। और अब जब पीएम मोदी ने बाबासाहेब को भव्य सम्मान दिया तो कांग्रेस पार्टी इसे पचा नहीं पा रही है।

    उन्होंने बाबासाहेब के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ मजबूरी में ही उनका नाम लेती है, जबकि सच्चाई यही है कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरी कांग्रेस पार्टी हमेशा बाबासाहेब से नफरत करती रही है।