Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस सरकार', पूर्व सीएम कुमारस्वामी बोले- किसी भी समय हो सकता है महाराष्ट्र जैसा हाल

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 09:33 PM (IST)

    एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं और भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जदएस के प्रदेश अध्यक्ष ने भविष्यवाणी की कि कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है। जदएस नेता ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है।

    Hero Image
    कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस सरकारः पूर्व सीएम कुमारस्वामी। फाइल फोटो।

    पीटीआई, हसन। जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिर सकती है। कुमारस्वामी ने कहा कि 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं और भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए भाजपा नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में हो सकता है महाराष्ट्र जैसा हाल

    जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रदेश अध्यक्ष ने भविष्यवाणी की कि कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए कुछ भी हो सकता है।

    कर्नाटक कांग्रेस में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक

    पत्रकारों से बात करते हुए जदएस नेता ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिरेगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ मुकदमों से बचने के लिए बेताब है। कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें बचने की कोई संभावना नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः कुमारस्वामी ने कर्नाटक में कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा-गठबंधन नेताओं की सेवा के लिए हो रही है IAS बंधुआ मजदूरी

    जब कुमारस्वामी से उस नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। केवल प्रभावशाली लोग ही ऐसी चीजें कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh New CM: कौन हैं राज्य के होने वाले नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय