Move to Jagran APP

Congress CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी का एलान, सचिन पायलट की एंट्री; थरूर समेत G-23 के कई नेताओं को मिली जगह

Congress Working Committee List कांग्रेस की नई कार्य समिति का एलान हो गया है। इसमें खरगे राहुल गांधी सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है लेकिन इस सूची में एक खास बात है। कार्य समिति में आनंद शर्मा शशि थरूर समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को जगह मिली है जो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्य समिति का गठन किया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Sun, 20 Aug 2023 02:10 PM (IST)Updated: Sun, 20 Aug 2023 03:44 PM (IST)
Congress New Working Committee List: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूची जारी की।

नई दिल्ली, एजेंसी। Congress New Working Committee List आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है। नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में खुद खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है, लेकिन इस सूची में एक खास बात है।

loksabha election banner

दरअसल, इस कार्य समिति में आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को जगह मिली है जो कांग्रेस आलाकमान के कई निर्णयों से नाराज चल रहे थे।  

सचिन पायलट भी टीम में शामिल

राजस्थान के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी इस सूची (Congress CWC) में शामिल किया गया है। इसी के साथ गांधी परिवार के तीनों नेताओं के नाम भी सूची में है।

पायलट को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में लाने का कदम महत्वपूर्ण राज्य चुनावों से पहले गहलोत के साथ किसी भी वाकयुद्ध से बचने की कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

इन नेताओं को भी मिली जगह

पायलट को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल किए जाने के अलावा, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर, जयराम रमेश, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल और यशोमति ठाकुर को भी जगह मिली है।

G-23 नेताओं को जगह

कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे कई बड़े नेताओं को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिली है। इसमें कई फैसलों का विरोध कर चुके कांग्रेस के अलग धड़े जी 23 में शामिल आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी का नाम भी है। बता दें कि जी23 के कई नेता कांग्रेस भी छोड़ चुके हैं। 

समिति में ज्यादा बदलाव नहीं

स्थायी आमंत्रित सदस्यों में कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें वीरप्पा मोइली, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, के राजू, मीनाक्षी नटराजन, सुदीप रॉय बर्मन समेत कई अन्य नेता के नाम हैं।

खरगे ने सोनिया द्वारा पिछली बार बनाई गई समिति में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.