अक्षय कुमार को 'आइएनएस सुमित्रा' पर ले जाने के लिए कांग्रेस ने मोदी को घेरा
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, प्रेट्र। कनाडाई नागरिक और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को युद्धपोत आइएनएस सुमित्रा पर ले जाने के लिए कांग्रेस की सोशल मीडिया की रणनीतिकार दिव्या स्पंदना ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। स्पंदना का यह हमला प्रधानमंत्री के उस बयान पर पलटवार है जिसमें मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आइएनएस विराट को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
स्पंदना ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'यह ठीक था। आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आइएनएस सुमित्रा पर लेकर गए।' एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने नौसेना प्रमुख और अन्य अति विशिष्ठ व्यक्तियों के साथ आइएनएस सुमित्रा में यात्रा भी की थी।
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।