Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात और रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव किया नियुक्त

    कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले कई राज्यों में पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि इस वर्ष कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 17 Aug 2023 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले कई राज्यों में पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।

    अजय राय बने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

    इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि इस वर्ष कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने ये कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत

    बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी हैं, जहां कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की और इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को करारी शिकस्त दी थी। इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है।

    एआईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया

    कांग्रेस अध्यक्ष ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।

    बताया गया कि पार्टी रघु शर्मा और जय प्रकाश अग्रवाल के योगदान की सराहना करती है। उन्हें एआईसीसी प्रभारी के रूप में उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।

    भाजपा ने एमपी चुनाव के लिए जारी की पहली सूची

    इससे पहले, भाजपा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत तक चुनाव होंगे।