Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19 In Karnataka: कर्नाटक के मंत्री ने कहा, प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े तो कांग्रेस होगी जिम्‍मेदार

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 04:42 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार ने राज्य के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि अगर राज्य में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई तो कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने गुरुवार को कहा

    बेंगलुरु, आईएएनएस। कर्नाटक सरकार ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के संबंध में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए राज्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई तो कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस को उस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लोगों को इकट्ठा करने और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मैं इन विरोध प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस नेताओं पर मामले दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से चर्चा करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री सुधाकर ने दोहराया कि आज (गुरुवार) वे राजभवन चलो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम बोम्मई के साथ चर्चा के बाद कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए एक मामला दर्ज किया जाएगा। कानपुर आईआईटी की तकनीकी सिफारिश समिति ने कर्नाटक में मौजूदा कोविड परिदृश्य पर एक रिपोर्ट दी है। उन्होंने जून के तीसरे सप्ताह से अक्‍टूबर तक कोविड मामलों की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की है। उन्होंने पहले भी रिपोर्ट दी है।

    उन्होंने समझाया कि हम स्थिति को करीब से देख रहे हैं और उसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। कोविड का जो रूप इन दिनों सामने आ रहा है, वह भयंकर नहीं है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने समझाया कि इस बारे में पालन करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं। इस बारे में माता-पिता को डरने की जरूरत नहीं है।

    कांग्रेस ने दी यह प्रतिक्रिया

    इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, पहले उन्हें उन भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज करने दें जिन्होंने कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा, उन्होंने भाजपा के कार्यक्रमों पर केस क्यों नहीं दर्ज कराया? संविधान ने विरोध करने का अधिकार दिया है। इस देश ने विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त की। राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। भाजपा हमें धमकाने की कोशिश कर रही है और बदले की राजनीति कर रही है।

    देश में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल

    ज्ञात हो कि भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में कोरोना के मामलों में बड़ी वृद्धि हुई है।