BJP राज में पटरी से उतरा कर्नाटक का इंजन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर की आलोचना
Karnataka Assembly Polls 2023 कर्नाटक चुनाव के बीच कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा की आलोचना की। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा की पिच की आलोचना करते हुए ट्विटर पर कहा क्या है डबल इंजन?

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक चुनाव के बीच कांग्रेस ने बुधवार को 'डबल इंजन' की पिच को लेकर भाजपा की आलोचना की। कांग्रेस ने कहा कि 10 मई का चुनाव कर्नाटक इंजन को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसे पिछले चार वर्षों में भाजपा ने 'पटरी से उतार' दिया है।
कांग्रेस ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी, केंद्र और कर्नाटक में बीजेपी शासन को जारी रखने के पक्ष में हैं और डबल इंजन सरकारों के लाभों पर प्रकाश डालते रहे हैं।
जयराम रमेश ने किया ट्वीट
बता दें कि डबल इंजन एक शब्द है जिसका इस्तेमाल अक्सर बीजेपी नेता केंद्र और राज्य में पार्टी के शासन को संदर्भित करने के लिए करते हैं। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा की पिच की आलोचना करते हुए ट्विटर पर कहा, क्या है डबल इंजन? कर्नाटक राज्य सरकार का 94% राजस्व राज्य के अपने राजस्व और केंद्र से करों के अपने हिस्से से आता है। यह 'मोदी आशीर्वाद' से नहीं बल्कि वित्त आयोग के फॉर्मूले से तय होता है।
10 मई को होंगे चुनाव
रमेश ने कहा कि 10 मई का चुनाव कर्नाटक इंजन को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसे भाजपा ने पिछले चार साल में पटरी से उतार दिया था। उन्होंने कहा कि इसे सामाजिक समरसता के साथ विकास का इंजन बनना है, न कि गर्म हवा पर चलने वाला 40% कमीशन वाला इंजन। बता दें कि राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।