Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में TMC सांसद महुआ मोइत्रा, गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:38 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। महुआ ने घुसपैठ रोकने में अमित शाह को विफल बताया था। भाजपा नेता संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने की मांग की गई लेकिन पुलिस ने सामान्य डायरी दर्ज की।

    Hero Image
    मुश्किल में TMC सांसद महुआ मोइत्रा- (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    बीते सोमवार को घुसपैठ को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में महुआ ने कहा था कि इसे रोकना केंद्रीय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह विफल रहे हैं।

    'भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला'

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है अगर दूसरे देश के लोग हजारों लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं, हमारी मां बहनों पर नजरें डाल रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं तो फिर गलती किसकी है? बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में स्थिति बदल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज

    भाजपा के नदिया उत्तर जिला के मीडिया संयोजक संदीप मजूमदार ने इसे लेकर महुआ के खिलाफ कृष्णानगर थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने महुआ के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह की हत्या कराने का मामला दर्ज कराना चाहा था लेकिन पुलिस ने इसे सामान्य डायरी के रूप में दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- CBI के सामने पेश होंगे महुआ मोइत्रा के करीबी वकील देहाद्राई, लोकपाल-संदर्भित शिकायत मामले में होगी पूछताछ