Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: विजयवाड़ा में CM जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला, माथे पर लगी चोट; सामने आई यह बात

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:51 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। मुख्यमंत्री पर यह पथराव उस समय हुआ जब वह विजयवाड़ा में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस पथराव में सीएम जगन मोहन घायल हो गए । मुख्यमंत्री के मेमंता सिद्धम नामक चुनाव प्रचार के दौरान उन पर पथराव हुआ।

    Hero Image
    CM जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला। फोटोः एएनआई।

    पीटीआई, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। मुख्यमंत्री पर यह पथराव उस समय हुआ जब वह विजयवाड़ा में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस पथराव में सीएम जगन मोहन घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात व्यक्तियों ने सीएम पर किया पथराव

    मुख्यमंत्री के 'मेमंता सिद्धम' नामक चुनाव प्रचार के दौरान उन पर पथराव हुआ। ऐसे में एक पत्थर उनकी आंख से ऊपर लगा और वह घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री जब अपने बस टूर के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे तब उन्हें पत्थर आ लगा।