Karnataka: कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार के आरोपों पर CM बोम्मई ने किया पलटवार, बोले- वह अपनी हार से डरे हुए हैं
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के आरोप पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पलटवार किया है। बोम्मई ने कहा कि सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को बुला रहा है चुनाव आयोग एक संवैधानिक रूप से गठित स्वतंत्र निकाय है।

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के आरोप पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पलटवार किया है। बोम्मई ने कहा कि सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को बुला रहा है, चुनाव आयोग एक संवैधानिक रूप से गठित, स्वतंत्र निकाय है।
#WATCH | "Election Commission is a constitutionally formed, independent body. It runs by the rules of the Election Commission. So, there is no question of interference. He is scared of his defeat, so he is making baseless, useless allegations every morning. I need not answer all… pic.twitter.com/TjLs379gSw
— ANI (@ANI) April 22, 2023
उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग के नियमों से चलता है। इसलिए दखलंदाजी का सवाल ही नहीं उठता। वह अपनी हार से डरे हुए हैं, इसलिए रोज सुबह बेबुनियाद, बेकार के आरोप लगा रहे हैं। मुझे इन सबका उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है।
उनका कहना है, वह सिद्धारमैया के साथ जो कर रहे हैं, वह राज्य में बहुत प्रसिद्ध है। पहले उन्हें अपनी पार्टी पर नजर डालने दीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।