Rajasthan: 'एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव', आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद गहलोत और पायलट में हुई सुलह!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश के आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ एक साथ लड़ने का फैसला किया है। फोटो- एएनआई।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे अर्से से चल रहे घमासान को खत्म करने पर सहमति बन गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इन दोनों नेताओं के साथ सोमवार रात हुई मैराथन बैठक में ये सुलह हुई।
हालांकि, इसके फार्मूले की अभी घोषणा नहीं की गई है मगर पार्टी हाईकमान ने एलान किया है कि राजस्थान के दोनों दिग्गज एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे।
हाईकमान के लिए सिरदर्दी रहा है गहलोत-सचिन का घमासान
राजस्थान में पार्टी के घमासान का समाधान निकालने के लिहाज से यह कांग्रेस हाईकमान के लिए भी बड़ी सियासी कामयाबी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद तमाम राज्यों में कांग्रेस की सियासत को कामयाबी की पटरी पर लाने की मशक्कत में जुटे हाईकमान के लिए राजस्थान में गहलोत-सचिन का घमासान सबसे बड़ी सिरदर्दी रहा है। लेकिन लंबे अर्से बाद गहलोत और पायलट को आमने-सामने बिठाकर बातचीत करने की पार्टी नेतृत्व की ताजा पहल चुनावी साल में कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी राहत देगी।
#WATCH | Delhi: We have decided to fight elections unitedly. Definitely, we will win the elections in Rajasthan. Both Ashok Gehlot and Sachin Pilot have unanimously agreed with the proposal, says Congress General Secretary KC Venugopal after Congress chief Kharge and Rahul… pic.twitter.com/OIS4O3bcR2
— ANI (@ANI) May 29, 2023
पार्टी महासचिव ने किया एलान
खरगे के आवास पर चली बैठकों के लंबे दौर के बाद रात सवा दस बजे पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी में राजस्थान कांग्रेस के विवाद के सुलझ जाने का एलान किया। वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट के साथ चार घंटे चली गहन मंत्रणा के बाद हमने तय किया है कि राजस्थान में एकजुट होकर हम संयुक्त रूप से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे।
मिलकर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर दोनों सहमत
उन्होंने कहा कि गहलोत और सचिन दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर पूरी तरह सहमति जताई है। ये दोनों नेता साथ मिलकर चुनाव मैदान में जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि दोनों का घमासान खत्म करने के लिए किस तरह के फार्मूले पर सहमति बनी है, वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और सचिन दोनों ने इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया है।
आलाकमान ने की दोनों नेताओं से बातचीत
वेणुगोपाल के इस जवाब पर उनके दाएं और बाएं मौजूद गहलोत और सचिन दोनों मुस्कुराते नजर आए। मीडिया से रूबरू होने के बाद गहलोत और सचिन दोबारा वेणुगोपाल के साथ खरगे के घर के भीतर चले गए। उधर संचार महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने गहलोत और सचिन पायलट से बातचीत की। कांग्रेस राजस्थान में भी कर्नाटक की सफलता दोहराने के लिए तैयार है।
सचिन को उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक भूमिका देगा हाईकमान
बेशक गहलोत व सचिन के बीच सुलह का फार्मूले अभी सामने नहीं आया है मगर संकेत हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा के अनुरूप महत्वपूर्ण भूमिका देने का रास्ता निकालने का संदेश दिया है और गहलोत ने भी इस पर सहमत होने की हामी भर दी है। साथ ही पायलट के समर्थक नेताओं को भी किनारे लगाने के प्रयासों को भी कांग्रेस नेतृत्व ने थामने का उन्हें भरोसा दिया है।
अमेरिका रवाना होने से चंद घंटे पहले विवाद सुलझाने में जुटे रहे राहुल
राजस्थान कांग्रेस में दरकिनार किए जाने के बाद लंबे समय से खफा चल रहे सचिन पायलट पिछले कुछ महीनों से आक्रामक तेवर दिखा रहे थे और इस महीने प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निकाली गई यात्रा के चलते विवाद और गहरा गया था। पायलट ने जून के पहले हफ्ते तक उनकी मांगों का हल नहीं निकलने पर गहलोत सरकार को घेरने का खुला एलान कर रखा था। इसके मद्देनजर ही खरगे ने गहलोत और सचिन दोनों को निर्णायक बातचीत के लिए सोमवार को बुलाया था।
कांग्रेस के लिए राजस्थान के झगड़े का हल निकालना कितना अहम था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी भी अपनी आधिकारिक अमेरिका यात्रा पर रवाना होने से चंद घंटे पहले तक सुलह की इस मशक्कत में खरगे के साथ डटे रहे। अशोक गहलोत शाम छह बजे खरगे के घर पहुंचे और करीब इसी समय राहुल भी वहां आए और तीनों के बीच लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद सचिन पायलट को भी बुलाया गया।
खरगे और राहुल ने इसके बाद सचिन से अकेले में घंटे भर बातचीत की और इसके बाद गहलोत भी इसमें शामिल हुए। चारों के बीच घंटे भर की चर्चा में विवाद खत्म करने पर सहमति बन गई तब हाईकमान ने गहलोत और सचिन को वेणुगोपाल के साथ मीडिया से इस बड़ी कामयाबी को साझा करने के लिए भेजा। इन बैठकों के दौरान वेणुगोपाल के अलावा राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे।