Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'देश में हो रहे गृहयुद्ध के लिए CJI जिम्मेदार', बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:18 PM (IST)

    बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया जिसके बाद राजनीति में एक नई चर्चा शुरू हो गई। बीजेपी सांसद ने देश में हो रहे गृह युद्धों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर देश में सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद पर ताला लगा दिया जाना चाहिए।

    Hero Image
    बीजेपी सांसद ने निशिकांत दुबे ने दिया बड़ा बयान। (फाइल फोटो, पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद नेता निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने देश में हो रहे गृह युद्धों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को जिम्मेदार ठहराया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इस देश में हो रहे सभी गृहयुद्धों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट इस देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहता है।

    जानिए और क्या बोले बीजेपी सांसद?

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि आप नियुक्ति प्राधिकारी को कैसे निर्देश दे सकते हैं? राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं। संसद इस देश का कानून बनाती है। आप उस संसद को निर्देश देंगे? आपने नया कानून कैसे बना दिया?

    उन्होंने आगे कहा कि किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को तीन महीने के भीतर फैसला लेना है? इसका मतलब है कि आप इस देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं। जब संसद बैठेगी तो इस पर विस्तृत चर्चा होगी

    SC वक्फ संशोधन बिल पर कर रहा सुनवाई

    ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी सांसद की यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई के बीच आई है।

    जगदंबिका पाल से टीएमसी ने मांगा इस्तीफा

    इससे पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की आलोचना की। टीएमसी नेता ने जगदंबिका पाल को अलोकतांत्रिक व्यक्ति भी कह डाला।

    कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि जगदंबिका पाल को अपने घिनौने काम के कारण तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वह एक अलोकतांत्रिक व्यक्ति हैं। वक्फ अधिनियम केवल सदस्यों की संख्या के आधार पर पारित किया गया है। मैं आश्वासन दे सकती हूं कि इसे असंवैधानिक घोषित किया जाएगा।

    क्या बोले जगदंबिका पाल?

    जानकारी दें कि बीजेपी नेता और वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा कि यदि यह पाया गया कि संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट असंवैधानिक है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जगदंबिका पाल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि अगर हमारी ओर से बनाई गई रिपोर्ट असंवैधानिक है या धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करती है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

    यह भी पढ़ें: 'कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए', निशिकांत दुबे ने क्यों कही ये बात?

    यह भी पढ़ें: 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाओ...',ममता के खिलाफ मिथुन चक्रवर्ती ने खोला मोर्चा; केंद्र से की सेना भेजने की मांग