'छोटा पाकिस्तान' के नाम से वायरल हो रहा वीडियो, कर्नाटक के सीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश
इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो ईद-उल-फितर के मौके का है। इसमें नमाज अदा करके वापस लौटते हुए लोगों का एक समूह दिख रहा है। इस वीडियो में उन लोगों को नारा-ए-तकबीर अल्ला हु अकबर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

बेंगलुरु, पीटीआइ। कर्नाटक के मैसूर जिले के नांजागुड़ तालुक के कावलांडे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कावलांडे को कथित तौर पर 'छोटा पाकिस्तान' बताया जा रहा है। गुरुवार को इस वीडियो का कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई ने संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने इस मामले में मैसूर के एसपी से तत्काल जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो ईद-उल-फितर के मौके का है। इसमें नमाज अदा करके वापस लौटते हुए लोगों का एक समूह दिख रहा है। इस वीडियो में उन लोगों को 'नारा-ए-तकबीर अल्ला हु अकबर' चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को भीड़ को तितर-बितर करती है।
कावलांडे मतलब कि छोटा पाकिस्तान
इस वीडियो को रिकार्ड करने वाले व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे गांव को देखो। इसके अलावा एक व्यक्ति को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ये भी छोटा पाकिस्तान है। इसके बाद वीडियो रिकार्ड करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 'कावलांडे मतलब कि छोटा पाकिस्तान।'
सीएम ने दिए जांच के आदेश
वहीं, इस पूरी घटना के बारे में एक सवाल के जवाब में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस वीडियो को देखने और कार्रवाई करने के लिए एसपी से जांच के आदेश दिए हैं।
वीडियो को साझा करते हुए युवा ब्रिगेड और नमो ब्रिगेड से जुड़े स्तंभकार और वक्ता चक्रवर्ती सुलीबेले ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि मुसलमानों ने कल मैसूर के एक गांव कौलांडे (कवलांडे) में जुलूस निकाला। 'भाईजान' को सुनें जिन्होंने गोली मार दी थी। वीडियो में कहा गया है कि यह मिनी पाकिस्तान है !! यह ज्वालामुखी फट रहा है?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।