Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संसद में चर्चा हो, एक्शन प्लान बनाए सरकार'; दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने की मांग

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 03:59 PM (IST)

    संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर बहस की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा खराब है और यह स्वास्थ्य आपातकाल है। राहुल ने माताओं से मुलाकात की, जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण के गंभीर प्रभावों के बारे में चिंता व्यक्त की। राहुल ने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया और संसद में इस पर बहस की मांग की।

    Hero Image

    सर्दियों में बिगड़ी दिल्ली की हवा राहुल गांधी ने की संसद में तुरंत बहस की मांग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की बढ़ती वायु प्रदूषण समस्या पर तुरंत और विस्तृत बहस की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजधानी की हवा बेहद खराब है और यह स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हालात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब बच्चे जरीली हवा में सांस ले रहे हैं तब सरकार की तरफ से जिम्मेदारी और तत्परता क्यों नहीं दिख ही। कांग्रेस नेता ने अपने आवास पर कुछ माताओं से मुलाकात की और उनकी बातों का वीडियो साझा किया। कई महिलाओं ने चिंता जताई कि प्रदूषण से उनके बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।

    वीडियो के जरिए राहुल का सरकार पर निशाना

    राहुल ने कहा, "हर मां एक ही बात कहती है उसका बच्चा जहरीली हवा में पल रहा है। बच्चे थक चुके हैं, डरते हैं और गुस्सा भी हैं।" उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भारत के बच्चे सामने ही घुट रहे हैं। मोदी जी आप चुप कैसे रह सकते हैं?"

    rahul (4)

    वीडियो में राहुल ने कहा कि दिल्ली में सबसे गरीब और सबसे अमीर दोनों ही प्रदूषण से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ शक्तिशाली हितधारक प्रदूषण से फायदा लेते हैं और यही वजह है कि समस्या बनी रहती है। आम नागरिक संगठि नहीं हैं, इसलिए उनकी आवाज राजनीतिक असर नहीं डाल पाती।

    वीडियो में महिला ने क्या बताया?

    एक अन्य महिला ने कहा कि यह एक पुरानी और गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सलाह या निर्देष नहीं आते। उन्होंने पूछा कि पूरी पीढ़ी प्रभावित हो रही है, फिर सरकार चुप क्यों है? राहुल ने कहा कि वे इस मुद्दे पर संसद में बहस की मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे भी उसी हवा में सांस लेते हैं और समस्या किसी से छिपी नहीं है।

    rahul (6)

    दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब

    बता दें, दिल्ली पिछले 15 दिनों से बेहद खराब हवा झेल रही है। Air Quality Early Warning System के अनुसार, आने वाले हफ्ते में भी हालात बेहद खराब रहेंगे। डॉक्टरों ने कहा कि जहरीली हवा से सांस लेने में दिक्कत बढ़ती है, फेफड़ों की क्षमता कम होती है और दिल व अस्थमा के मरीजों में खतरा ज्यादा हो जाता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति बहुत खतरनाक है।

    वसुधैव कुटुम्बकम से मिशन सुदर्शन चक्र तक: उडुपी में बोले PM मोदी- 'नया भारत किसी के सामने झुकता नहीं'