Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra pradesh Oath Ceremony: 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

    9 जून रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद अगले 3 दिनों तक प्रधानमंत्री अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे। हाल में ही खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    12 जून को CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। Chandrababu Naidu Oath Ceremony: 9 जून, रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद  अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में कब होगा शपथ ग्रहण?

    12 तारीख को आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) के आधिकारी सीएमओ सोशल मीडिया पेज ने इसकी जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर होगा। यह शपथ ग्रहण समारोह  कृष्णा डिस्ट्रिक्ट में केसरापल्ली आईटी पार्क, गणनावरम में आयोजित किया जाएगा।