Move to Jagran APP

ब्रांड RaGa अभियान को बेअसर करने की फिराक में भाजपा, राहुल गांधी को बता रही OBC समुदाय से नफरत करने वाला

भाजपा के एक दिग्गज ओबीसी सांसद ने बताया कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है और इस बैठक में उन्हें निश्चिततौर पर आगामी अभियान के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। (फोटो एएफपी)

By AgencyEdited By: Anurag GuptaPublished: Sun, 26 Mar 2023 04:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 04:13 PM (IST)
ब्रांड RaGa अभियान को बेअसर करने की फिराक में भाजपा

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद से पूर्व सांसद होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साध रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ता भी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा इस मुद्दे पर बैकफुट पर नहीं, बल्कि फ्रंट फुट पर बैटिंग करते हुए नजर आ रही है।

loksabha election banner

ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के हमले और तेज और तीखे होने की संभावना है। भाजपा लगातार ओबीसी समुदाय के अपमान को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने की कोशिश में है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को सरकार के सभी ओबीसी मंत्रियों के साथ बैठक कर राहुल गांधी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान की रूप रेखा पर चर्चा की। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओबीसी समुदाय से आने वाले पार्टी के सभी सांसदों को 28 मार्च को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है।

'राहुल गांधी ने OBC समुदाय का किया अपमान'

भाजपा के एक दिग्गज ओबीसी सांसद ने समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में बताया कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है और इस बैठक में उन्हें निश्चिततौर पर आगामी अभियान के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

शनिवार को राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा की तरफ से जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि सरनेम जाति सूचक शब्द है, जो देश के अति पिछड़े समाज से आते हैं। इस प्रकार राहुल गांधी ने अति पिछड़े समाज का अपमान किया है। उन्हें आलोचना करने का अधिकार है, लेकिन गाली देने का नहीं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यदि सोच समझकर बोलते हैं, तो इस आधार पर भारतीय जनता पार्टी मानती है कि उन्होंने जान बूझकर पिछड़ों का अपमान किया जिसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। राहुल गांधी द्वारा पिछड़ों के अपमान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में आंदोलन करेगी।

सुनील मोदी ने भी दर्ज कराया था मामला

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद यह बताना भी नहीं भूलते कि मानहानि मामले में राहुल गांधी पर 7 और मुकदमे देश के विभिन्न भागों में चल रहे हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी सरनेम मामले को लेकर पटना में राहुल गांधी के खिलाफ एक केस दर्ज कर रखा है। उस मामले में भी राहुल गांधी बेल पर हैं।

दरअसल, विभिन्न राज्यों में भाजपा का मुकाबला जिन अखिलेश यादव, लालू यादव, तेजस्वी यादव, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत जैसे नेताओं से है, वह अपने-अपने राज्यों के बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं। ऐसे में भाजपा का यह मानना है कि राहुल गांधी के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक अभियान चलाने का फायदा पार्टी को एक साथ कई मोचरें पर मिल सकता है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे के सहारे कांग्रेस पार्टी के अंतर्विरोधों को भी उजागर करने की कोशिश कर रही है।

शनिवार को रविशंकर प्रसाद ने इसे उभारते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में बड़े बड़े वकीलों की फौज है। उन्होंने सूरत सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाकर राहुल गांधी के लिए स्टे आर्डर के लिए आग्रह क्यों नहीं किया? राहुल गांधी को कोर्ट जाने से किसने मना किया था? क्या राहुल गांधी नाखून कटा कर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं?

भाजपा का स्पष्ट आरोप है कि जान बूझकर स्टे आर्डर नहीं लिया गया, ताकि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रकरण को भुनाया जा सके। ऐसा संकेत राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी दिया है।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के मामले में चंद घंटों में ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और कोर्ट से उन्हें राहत भी मिली। उन्होंने इसे राहुल गांधी को कांग्रेस से हटाने की अंदरूनी साजिश की आशंका जताते हुए इस ओर भी इशारा किया कि कहीं कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी राजनीति के तहत कांग्रेस को बचाने के लिए राहुल गांधी को हटाने की कवायद, तो नहीं हो रही है।

'खुद के खिलाफ हुई साजिश का पता लगाएं राहुल गांधी'

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इसी तरफ इशारा करते हुए कह चुके हैं कि राहुल को आरोप लगाने के बदले खुद के खिलाफ हुई साजिश का पता लगाना चाहिए। उन्हें पता करना चाहिए कि पार्टी में अधिवक्ताओं की फौज होने के बावजूद किसने उनसे छुटकारा पाने के लिए साजिश रची। जब पवन खेड़ा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के दो घंटे बाद अदालत जा सकते हैं तो किसने राहुल को सजा सुनाने के 24 घंटे बाद तक अदालत नहीं जाने की सलाह दी।

भाजपा के कई दिग्गज मंत्री और नेता इस सवाल को उठाकर यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.