राहुल गांधी ने वकील और कांग्रेसियों की नहीं मानी बात, कोर्ट में माफी मांग लेते तो मिलती कम सजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगर अपने वकील और कांग्रेसियों की बात मान लेते तो उनकी सजा कम हो सकती थी और उन्हें अपनी संसद सदस्यता से भी हाथ नहीं धोना पड़ता। यह बात सूरत जिला कांग्रेस के अध्‍यक्ष हसमुख देसाई ने कही है।