Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget Session 2021 LIVE: राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित, शाम 5 बजे से लोकसभा की कार्यवाही

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 04:47 PM (IST)

    Budget Session 2021 LIVE किसानों के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में सहमति बन गई है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर साढ़े 15 घंटे तक चर्चा की जाएगी। हंगामा कर रहे आप के तीन सदस्यों को सभापति ने निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    किसानों के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में सहमति बन गई है।

    नई दिल्ली एजेंसियां। राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा गुरूवार को भी जारी रहेगी। शाम चार बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि किसानों के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में 15 घंटे का समय तय किया गया है। राज्यसभा में हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के सदस्यों को सभापति वेंकैया नायडू ने निलंबित कर दिया है। सभापति ने सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर बाहर भेजा। तीनों सांसदों को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget Session 2021 Live Updates:

    - लोकसभा को शाम 5 बजे तक के स्‍थगित किया गया।  

    370 पर बोले गुलाम नबी आजाद 

    गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि मैंने कभी पूर्व पीएम अटल बिहारी वायपेयी या किसी भी बीजेपी

    नेता को नहीं सुना, जिसन कभी (अगस्त 5, 2019 से पहले) यह मांग की हो कि जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित किया जाना चाहिए। केवल एक लेह जिले में यूटी की मांग थी, कारगिल में नहीं।

    सस्पेंड होने से हमें फर्क नहीं पड़ता

    राज्यसभा से निलंबित किए गए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो। सदन में हम तीनों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है लेकिन इस सस्पेंड से हमें फर्क नहीं पड़ने वाला है, हम किसानों के हक में आवाज़ उठाते रहेंगे।

    देश के लिए किसान और जवान जरूरी

    राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने कहा कि देश के लिए किसान और जवान जरूरी है। सरकार को चीन और कोरोना वायरस महामारी से लड़ना चाहिए, किसानों से नहीं।

    किसानों को खत्म करना चाहिए आंदोलन

    जींद में होनी वाली महापंचायत में किसानों को सही दिशा में विचार करना चाहिए। सरकार 3 कानूनों को डेढ़ साल तक अमल नहीं करेगी और इसमें जो भी सुधार करना होगा उसके लिए वो तैयार है, उन्हें पंचायत में इन सब पर चर्चा करना चाहिए और आंदोलन को खत्म करना चाहिए।

    लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

    कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह ने किसानों के मुद्दों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। संसद में किसानों के मुद्दे पर लगभग 15 घंटे तक चर्चा होगी।

    AAP के तीन सांसद निलंबित

    किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में नारेबाजी करने के लिए वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है। सभापति ने मार्शल बुलाकर तीनों सदस्यों को सदन से बाहर भेजा।

    किसानों पर चर्चा के लिए बनी सहमति

    राज्यसभा में सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए ज्यादा समय देने पर आम सहमति बन गई है और चर्चा के दौरान विपक्ष किसान पर अपने मुद्दे उठा सकता है। इसके लिए कुल 15 घंटे का समय रखा गया है।

    मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर चेतावनी

    राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सदन में सेल्युल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। पता चला है कि कुछ सदस्य मोबाइल फोन से सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार संसदीय मर्यादा के खिलाफ है

    सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

    कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। तो वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

    दोनों सदनों में भारी हंगामा 

    मंगलवार को किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा करते हुए कार्यवाही नहीं चलने दी। तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में तत्काल बहस की मांग करते हुए सरकार को घेरा।

    सरकार चर्चा के लिए तैयार

    वहीं सरकार ने विपक्ष पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों के मसले पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। हंगामे के बीच कृषिष मंत्री नरेंद्र तोमर ने लोकसभा में कहा कि सरकार किसानों से बात करती रही है। हम आगे भी संसद के भीतर और बाहर चर्चा के लिए तैयार हैं।