Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को BRS से किया सस्पेंड, क्या लगे थे आरोप?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। के. चंद्रशेखर राव ने हालिया बयानों और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण यह फैसला लिया। कविता पर पार्टी सहयोगियों पर केसीआर की छवि खराब करने का आरोप है। उन्होंने टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी पर भ्रष्टाचार का ठप्पा लगाने का भी आरोप लगाया था।

    Hero Image
    बीआरएस एमएलसी के कविता निलंबित (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के. कविता को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। अपने हालिया बयानों और पार्टी की नीतियों के विरुद्ध की गई गतिविधियों के कारण उन पर एक्शन लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला उनके पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने लिया है। पार्टी का कहना है कि कविता के हालिया बयान और उनकी गतिविधियां पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ है।

    क्यों लिया गया एक्शन?

    के. चंद्रशेखर राव ने खुद कविता के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की और उनके निलंबन की घोषणा की। यह कदम हफ्तों के बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है। सस्पेंशन के एक दिन पहले ही के. कविता ने बीआरएस के भीतर तूफान खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने खुले तौर पर पार्टी सहयोगियों पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।

    क्या है मामला?

    कविता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी पर उनके पिता पर भ्रष्टाचार का ठप्पा लगाने का आरोप लगाया था। कविता ने हरीश राव और संतोष कुमार पर उन्हें हाशिए पर डालने की साजिश रचने का दावा किया था।

    'मेरी मां को कांग्रेस के मंच से गाली दी गई', पीएम मोदी ने अभद्र टिप्पणी को लेकर राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना