Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Politics: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केसीआर पर जमकर साधा निशाना, कहा- चुनाव जीतने के बाद मनाएंगे मुक्ति दिवस

    By Sonu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 06:59 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले दिनों ने लोग जब भी भाजपा सरकार का चुनाव करेंगे तब हम इसको मुक्ति दिवस के रूप में मनाएंगे।

    Hero Image
    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक रैली को संबोधित करते हुए। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

    हैदराबाद, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोग जब भी भाजपा सरकार का चुनाव करेंगे, तब हम इसको मुक्ति दिवस के रूप में मनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसीआर सरकार केंद्र की नीतियों में डाल रही है बाधा

    उन्होंने कहा कि केसीआर केंद्र सरकार की योजना को लागू नहीं होने दे रहे हैं और कल्याणकारी नीतियों में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है और ऐसी भ्रष्ट और तानाशाही सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार ने मेरी रैली भी नहीं होने देना चाहती थी। इस प्रकार की सरकार को राज्य की जनता चुनाव में जवाब देगी।

    प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

    जेपी नड्डा तेलंगाना के अपनी एक दिवसीय दौरे के दौरान वारंगल के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद वह वारंगल में एक रैली को संबोधित करने गए।

    पूर्व क्रिकेट से मिले नड्डा

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए राज्य के कई मशहूर व्यक्तियों से मिल रहे हैं। तेलंगाना दौरे के दौरान उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मिताली राज से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर को उन्होंन ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ' पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के साथ शानदार बातचीत हुई। पूर्व क्रिकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को मिलने वाली उत्साह की सराहन की।'

    अमित शाह भी कर चुके हैं सुपरस्टार से मुलाकात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अगस्त को मुनुगोडे (Munugode) विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद दक्षिण भारत के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मुलाकात की थी।

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव नजदीक

    तेलंगाना विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) 2023 में होने हैं, जिसको लेकर भाजपा, कांग्रेस, केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति सहित अन्य दोलों ने राज्य में अपनी दावेदारी मजबूत करने में लग गए हैं।