Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैच फिक्सिंग' पर क्या फंस जाएंगे राहुल गांधी? भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा- इनपर सख्त कार्रवाई हो

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 03:14 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 चुनाव की घोषणा के बाद से विपक्ष और भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति तेज है। इस बीच बीते दिन विपक्षी इंडी गठबंधन ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित कर हमला बोला। रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते मैच फिक्सिंग का जिक्र किया जिसपर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 राहुल के खिलाफ ईसी पहुंची भाजपा।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से विपक्ष और भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति तेज है। इस बीच बीते दिन विपक्षी 'इंडी' गठबंधन ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में 'लोकतंत्र बचाओ रैली' आयोजित कर हमला बोला।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते मैच फिक्सिंग का जिक्र किया, जिसपर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। 

    दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने इसी के साथ कहा कि अगर इस बार भी भाजपा ने सरकार बना ली तो वो संविधान बदल देगी और लोगों के अधिकार छीन लेगी।

    राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

    अब राहुल के इस बयान पर भाजपा ने शिकायत दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने चुनाव आयोग से "मैच फिक्सिंग" टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

    भाजपा कर रही मैच फिक्सिंग

    राहुल गांधी ने इसी के साथ कहा कि ये चुनाव हम केवल संविधान बचाने और लोगों के हित बचाने के लिए लड़ रहे हैं। राहुल ने कहा कि जब अंपायरों और कप्तान पर दबाव डालकर खिलाड़ियों को खरीद लिया जाता है और इसके बाद मैच जीत लिया जाता है, तो इसे क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कहा जाता है।

    अब हमारे यहां लोकसभा चुनाव का भी यही हाल है। अंपायरों का चयन मैच शुरू होने से पहले हो गया है और हमारे दो खिलाड़ी गिरफ्तार कर लिए गए। साफ है कि मोदी इन चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

    राहुल बोले- एजेंसियों पर भाजपा का दबाव 

    राहुल गांधी ने रैली में भाजपा पर देश की एजेंसियों पर दबाव डालकर विपक्ष पर कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ई़डी-सीबीआई सब भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और अगर देश की जनता को अपने अधिकार बचाने हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा को हटाना ही होगा।