नई दिल्ली, एजेंसी : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि अरबपति व्यवसायी ने देश को 'टोपी पहनाई' है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मोइत्रा ने अदाणी का नाम लिए बिना कहा, एक मशहूर शख्सियत हैं, जिनका नाम 'ए' से शुरू होता है और 'आइ' पर खत्म होता है। वे आडवाणी नहीं हैं। उन्होंने सरकार से साठगांठ कर सबको ठगा है।
प्रल्हाद जोशी ने मोइत्रा से मांफी मांगने की मांग की
जैसे ही मोइत्रा ने अपना भाषण खत्म किया, भाजपा सांसदों से उनकी झड़प होने लगी। मोइत्रा को कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया। इस पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सदस्य अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने मोइत्रा से नैतिकता के आधार पर माफी की मांग की और कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं, तो यह उनकी संस्कृति का परिचायक होगा।
राहुल गांधी ने अडानी के जरिए सरकार को घेरा
बता दें कि मंगलवार को सदन में कांग्रेस और भाजपा के बीच अडानी को लेकर रार छिड़ गई और एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाए गए। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला और 2014 में दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर रहे अडानी के आठ साल में ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाने की पीछे का जादू सरकार का हाथ है और तंज किया कि ऑक्सफोर्ड जैसे संस्थानों को राजनीतिक रिश्ते के जरिए कारोबार को ऐसी छलांग देने के इस मॉडल का अध्ययन करना चाहिए।
गौरतलब है कि भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी, निशिकांत दुबे, रविशंकर प्रसाद जैसे नेताओं ने अमेठी में 40 एकड़ जमीन पर परिवार के कब्जे के आरोप समेत यह भी कहा कि वस्तुत: अडानी को बढ़ाने वाले में कांग्रेस ही पहले थी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में अडानी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार, राहुल का वार और भाजपा का पलटवार