Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसको बताऊं... लाल चौक जाने पर अंदर से डर रहा था' कश्मीर पर पूर्व गृह मंत्री शिंदे के बयान पर घिरी कांग्रेस

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 03:23 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। भाजपा ने उनके बयान को मुद्दा बना लिया है। भाजपा का कहना कि शिंदे ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस शासन में जम्मू-कश्मीर की हालत ठीक नहीं थी। मगर धारा 370 हटने के बाद वहां तेजी से बदलाव आया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल व प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में गृह मंत्री रह चुके सुशील कुमार शिंदे ने एक बड़ा बयान दिया है। अब उनके बयान पर कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। शिंदे ने कहा कि गृह मंत्री के तौर पर श्रीनगर के लाल चौक जाते वक्त अंदर से डर लग रहा था। मगर यह किसे बताता। यह बात उन्होंने अपनी पुस्तक 'राजनीति के पांच दशक' के विमोचन के अवसर पर दिल्ली में कही। अब इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा का कहना है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से वहां के लोगों में बदलाव आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर बिच्छू... PM मोदी पर टिप्पणी के मामले में थरूर को राहत, SC ने पूछा- इससे किसी को दिक्कत क्या होगी?

    सुशील कुमार शिंदे ने और क्या-क्या कहा?

    पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, "गृह मंत्री बनने से पहले मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) मिलने गया था। मैं उनसे सलाह मांगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक (श्रीनगर में) जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं। उस सलाह से मुझे प्रसिद्धि मिली और लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के वहां जाता है। मगर अंदर से मुझे डर लग रहा था, वो किसको बताऊं?।

    अब करोड़ों पर्यटक आते हैं जम्मू-कश्मीर

    भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि यूपीए काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने अपने संस्मरण के विमोचन के अवसर पर स्वीकार किया कि उन दिनों कश्मीर घाटी में हालात इतने खराब थे कि वे भी वहां जाने में डरते थे। तब से हालात नाटकीय रूप से बदल गए हैं। हर साल 2-3 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आते हैं। यहां तक ​​कि 'बालक बुद्धि' और उनकी बहन को भी बर्फ के गोले के साथ खेलते देखा गया।

    अब्दुल्ला और मुफ्ती का प्रभाव घटा

    मालवीय ने लिखा कि हाल ही में तीसरी बार असफल राहुल गांधी देर रात एक आइसक्रीम पार्लर में गए। लाल चौक और डल झील सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से कश्मीर में लोगों का जीवन बदल गया है। जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है। भ्रष्ट अब्दुल्ला और मुफ्ती का प्रभाव कम हुआ है।

    यह भी पढ़ें: मुसलमानों को भड़का रहा भगोड़ा जाकिर नाइक, किरेन रिजिजू ने दिया करारा जवाब; जानिए सरकार को क्यों बचाव में उतरना पड़ा?