Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहां थीं प्रियंका गांधी', भाजपा ने उठाए सवाल; राहुल को भी घेरा

    एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के व्हिप के बावजूद प्रियंका वाड्रा उस दिन संसद से गायब थीं जिस दिन वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि यह बात आने वाली पीढ़ियों के लिए दर्ज हो जानी चाहिए कि जब इसकी जरूरत थी गांधी परिवार और कांग्रेस ने मुसलमानों को छोड़ दिया।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 05 Apr 2025 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी के न बोलने को लेकर भी कांग्रेस पर कटाक्ष किया (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मतदान के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा से अनुपस्थित रहने और बहस के दौरान राहुल गांधी के न बोलने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया।

    भाजपा आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को इस वास्तविकता से अवगत होना चाहिए कि कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए वे सुविधा से अधिक कुछ नहीं हैं।

    राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

    एक्स पर एक पोस्ट में मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के व्हिप के बावजूद प्रियंका वाड्रा उस दिन संसद से गायब थीं, जिस दिन वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था। साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता और मुसलमानों के स्वयंभू मसीहा राहुल गांधी के पास पूरा समय था, फिर भी उन्होंने विधेयक पर बोलने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह बात आने वाली पीढ़ियों के लिए दर्ज हो जानी चाहिए कि जब इसकी जरूरत थी, गांधी परिवार और कांग्रेस ने मुसलमानों को छोड़ दिया। दोनों सदनों में मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किया गया, जिसमें विपक्षी दल एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: वक्फ बिल संसद में पास होते ही मुनंबम गांव में खुशी की लहर, 50 लोग भाजपा में हुए शामिल; जानें पूरा मामला