Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election: गुजरात में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन

    गुजरात में बीजेपी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। मधु श्रीवास्तव अरविंद लादानी समेत 7 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।

    By Versha SinghEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात में BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड

    गुजरात। Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, धवल सिंह झाला समेत 7 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Gujarat Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- मेधा पाटकर का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना गुजरात विरोधी

    भाजपा ने पार्टी नेताओं को किया निलंबित 

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सात पार्टी नेताओं को निलंबित कर दिया है, जिन्होंने भगवा पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया था।

    गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सभी सात उम्मीदवार टिकट मांग रहे थे। बीजेपी के एक पत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के हवाले से खुलासा हुआ है कि इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 6 साल के लिए निलंबित किया गया है।

    इनके नाम हैं शामिल

    बता दें कि जिन भाजपा नेताओं को निलंबित किया गया है उनमें नर्मदा जिले के नांदोद से हर्षद वसावा भी शामिल हैं। जूनागढ़ के केशोद जूनागढ़ से टिकट की मांग कर रहे अरविंद लदानी को भी निलंबित कर दिया गया है। सुरेंद्रनगर के धनगड़रा से छत्रसिंह गुंजारिया, वलसाड के पारादी से केतन भाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से भरत भाई चावड़ा, गिर सोमनाथ जिले के वेरावल से उदय भाई शाह और अमरेली के राजुला से टिकट मांग रहे करण भाई बरैया को निलंबन का सामना करना पड़ा।

    बीजेपी ने 42 मौजूदा विधायकों को नहीं दिया टिकट

    गुजरात में अपना 7वां कार्यकाल चाह रही बीजेपी ने 42 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। जिस भगवा पार्टी ने 160 उम्मीदवारों के अपने पहले बड़े बैच की घोषणा की थी, उसमें 38 मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया था। पार्टी के कई बड़े नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को टिकट से वंचित कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- चुनाव चिह्न को अपनी संपत्ति नहीं मान सकती पार्टियां: कोर्ट

    2017 में भाजपा ने जीती थीं 99 सीटें

    2017 के गुजरात चुनावों में, भाजपा ने 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी पिछले 27 वर्षों से सत्ता में है और 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले नरेंद्र मोदी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

    इस बार, पीएम मोदी, अमित शाह और सीआर पाटिल के नेतृत्व में पार्टी अपनी सबसे बड़ी सीट 140 से अधिक हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्य लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है और पार्टी ने सातवें कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं।

    गुजरात राज्य में 182 विधानसभा क्षेत्र हैं, 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी, जो हिमाचल प्रदेश की परिणाम तिथि के साथ मेल खाती है।