Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में बाजी पलटता दिख रहा I.N.D.I.A, पढ़ें कहां से आ रही NDA के लिए बुरी खबर!

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 11:10 AM (IST)

    INDIA Alliance News लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है। बता दें रुझानों में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। खबर लिखे जाने तक एनडीए को 300 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं इंडी गठबंधन के पास 200 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं। हालांकि कुछ राज्यों में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है।

    Hero Image
    कई राज्यों में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है। सुबह 11 बजे खबर लिखे जाने तक एनडीए को बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रुझानों में एनडीए को 300 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, इंडी गठबंधन 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। गठबंधन को करीब 220 सीटें मिलती दिख रही है। रुझानों में बेशक एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन कुछ राज्यों में बीजेपी के लिए टेंशन की खबर है। पांच राज्यों में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ा उलटफेर यूपी में देखने को मिल रहा है। रुझानों में यहां सपा सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। इंडी गठबंधन यहां 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि एनडीए 36 सीटों पर आगे चल रहा है।

    महाराष्ट्र में भी एनडीए की स्थिति खराब है। एनडीए 16 सीटों पर ही आगे चल रहा है, जबकि इंडी गठबंधन 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है।

    पश्चिम बंगाल में दीदी ममता का मैजिक फिर दिख रहा है। बीजेपी को यहां फिलहाल नुकसान हो रहा है। टीएमसी सबसे ज्यादा 26 सीटों पर आगे है। वहीं, बीजेपी 13 सीटों पर और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है।

    हरियाणा में इंडी गठबंधन मजबूत स्थिति में हैं। कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, बीजेपी सिर्फ चार सीटों पर आगे चल रही है।

    राजस्थान में भी उलटफेर के संकेत है। यहां बीजेपी को बड़ा नुकसान हो रहा है। यहां बीजेपी 13 सीटों पर जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है।

    ये आंकड़े शुरुआती रुझानों के मुताबिक हैं...